Elvish-Yadav-Threatened-To-Kill-Pfa-Officer

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अपनी किसी न किसी हरकत की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे। मैक्सटर्न (Maxtern) उर्फ सागर ठाकुर (Sagar Thakur) ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के बीच सुलह हो गई। वहीं अब फिर से एल्विश के खिलाफ गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में लिखित शिकायत दी गई है।

Elvish Yadav के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज

एल्विश यादव ने पीएफए ऑफिसर को दी जान से मारने की धमकी, दर्ज हुआ केस, फिर से मुश्किल में यूट्यूबर

बता दें कि पीएफए से जुड़े दो भाईयो गौरव और सौरव गुप्ता और उनकी पीएफए की टीम द्वारा बीती 2 नवंबर 2023 को नोएडा में स्नेक वेनम गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था और एल्विश यादव (Elvish Yadav) और उनके गिरोह के लोगों के खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर 49 में एफआईआर न.461/2023 दर्ज कराई गई थी। उसी के बाद से उन्हें और उनके भाई गौरव को एल्विश यादव और उनके साथियों द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही हैं। राजनगर एक्टेंशन इलाके में रहने वाले पीएफए के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने तंग आकर एक लिखित शिकायत दी है।

Elvish Yadav ने दी जान से मारने की धमकी

एल्विश यादव ने पीएफए ऑफिसर को दी जान से मारने की धमकी, दर्ज हुआ केस, फिर से मुश्किल में यूट्यूबर

गौरव गुप्ता को केस वापस करने नही तो घर से मारने, उठवा लेने, देख लेने जैसी धमकियां दी जा रही है। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है की पीएफए से जुड़े पदाधिकारी सौरव द्वारा एक शिकायत नंदग्राम थाने में दी गई है। शिकायत व्हाट्सएप पर प्राप्त हुई है थाने पर पर कोई शिकायत नहीं दी गई है और सौरव गुप्ता उनके भाई गौरव गुप्ता को एल्विश यादव (Elvish Yadav) और उनके साथियों द्वारा मारने की धमकी का आरोप लगाया गया है और मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी।

दीप्ति शर्मा ने UP की लाज के लिए आखिरी गेंद तक लड़ी लड़ाई, गुजरात ने 20वें ओवर के रोमांच में 8 रनों से हार थमाई

यूट्यूबर मैक्सटर्न से हुआ था विवाद

https://twitter.com/gharkekalesh/status/1766057485432144204?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1766057485432144204%7Ctwgr%5Ef0d421b57f62502e0a75b7f9337743c2cbcb9e25%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindnow.com%2Fwp-admin%2Fpost.php%3Fpost%3D243778action%3Dedit

हाल ही में यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के आरोपों के बाद एल्विश यादव (Elvish Yadav) सामने आए थे। शुक्रवार, 8 मार्च से एल्विश यादव को मैक्सटर्न पर हमला करने के लिए ट्रोल किया जा रहा था। मैक्सटर्न ने उनके खिलाफ गुरुग्राम थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है। हाल ही में एल्विश यादव कुछ दिनों पहले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में खेलते नजर आए थे। यहां मुनव्वर फारूकी भी मौजूद थे। दोनों के बीच काफी समय तक दुश्मनी रही, लेकिन मैच के बाद एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी एक साथ पोज देते और गले मिलते नजर आए।

ये भी पढ़ें: जॉन सीना ने ऑस्कर्स 2024 में की गंदी हरकत, बड़े-बड़े स्टार्स के बीच पहुंचे न्यूड, वायरल हुआ VIDEO