Emraan-Hashmi-Got-The-Tag-Of-Kissing-King-From-This-Movie
Emraan Hashmi: बॉलीवुड में अगर सीरियल किसर की बात की जाए तो सबसे पहला नाम जेहन में इमरान हाशमी का आता है। एक्टर के साथ एक वक्त पर ये टैग इस कदर जुड़ गया था कि हर फिल्म में उनके किरदार को इसी तरह से देखा जाने लगा था। इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने अलग जोनर की फिल्में करने की कोशिश की लेकिन वो अपनी इस इमेज को तोड़ नहीं पाए।
बीती 24 मार्च को एक्टर ने अपना 46वां बर्थडे मनाया। इस मौके पर चलिए आपको बताते हैं कि कैसे उन्हें सीरियल किसर का टैग मिला।

ऐसे हुई Emraan Hashmi के करियर की शुरुआत

Emraan Hashmi
Emraan Hashmi
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का जन्म 24 मार्च 1979 को मुंबई में हुआ था। इमरान के पिता सैय्यद अनवर हाशमी बिजनेसमैन थे और उन्होंने साल 1968 में बहारों की मंजिल फिल्म में काम किया था। इमरान का भट्ट परिवार से भी रिश्ता है। मुकेश और महेश भट्ट उनके अंकल लगते हैं। फिल्मी दुनिया को लेकर इमरान शुरुआत से ही आकर्षित थे और एक्टिंग की दुनिया में ही अपना करियर बनाना चाहते थे।
इमरान ने साल 2003 में विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म फुटपाथ से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था। एक्टर को पहली फिल्म में नोटिस जरूर किया गया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

Emraan Hashmi को इस फिल्म से मिला सीरियल किसर का टैग

Emraan Hashmi-Mallika Sherawat
Emraan Hashmi-Mallika Sherawat
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को असली पहचान उनकी दूसरी इरोटिक थ्रिलर फिल्म मर्डर से मिली। अनुराग बुस की यह फिल्म 2002 में आई हॉलीवुड फिल्म अनफेथफुल का हिंदी रीमेक थी। इस फिल्म में इमरान के साथ मल्लिका शेरावत और अश्मित पटेल भी नजर आए थे। फिल्म में काफी बोल्ड सीन थे। दर्शकों के लिए यह कुछ अलग थी और फिल्म हिट साबित हुई थी।
5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। मर्डर फिल्म ने इमरान हाशमी के करियर को एक नई उछाल दी थी। इस फिल्म में किसिंग सीन की भरमार थी और इसके बाद से ही उन्हें सीरियल किसर का टैग मिल गया था।

Emraan Hashmi के इंटीमेट सीन से मच गया था बवाल

Emraan Hashmi-Tanushree Dutta
Emraan Hashmi-Tanushree Dutta
मर्डर फिल्म के बाद इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का आशिक बनाया आपने फिल्म में शानदार अभिनय देखने को मिला था। फिल्म में तनुश्री दत्ता, सोनू सूद, विवेक वास्वानी, नवीन निश्चल जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म का बजट 5 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17 करोड़ रुपये का हुआ था। फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया था। फिल्म में तनुश्री दत्ता के बोल्ड और किसिंग सीन फिल्माए गए थे। जिसे लेकर खूब बवाला मचा था।
इस फिल्म के गाने सुपरहिट रहे थे। एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने बताया था कि उन्होंने आशिक बनाया गाने से पहले च्युइंग गम खाई थी। एक्टर ने कहा था कि मैंने उस सीन को लेकर इतना सोचा नहीं था। डायरेक्टर ने कहा कि ऐसे एक सीन शूट करना है तो हमने कर लिया और ये गाना जबरदस्त हिट हो गया।

ये भी पढ़ें: देश में नहीं खत्म हो रहा औरतों का अत्याचार, मुस्कान की तरह औरैया की लड़की ने शादी के 15 दिन बाद ही प्रेमी संग पति की कर दी हत्या