Esha Deol : धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल का तलाक हो चुका है। भरत तख्तानी से शादी के 12 साल बाद, इस कपल ने फरवरी 2024 की शुरुआत में अपने अलग होने की घोषणा की थी। अब, तलाक के 6 महीने बाद, ईशा फिल्मों में वापसी के लिए तैयार हैं। हाल ही में एक फिल्म से जुड़े इवेंट में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आईए जानते हैं कि जल्द ही कौनसी फिल्म में नजर आने वाली हैं ईशा देओल (Esha Deol) और कब तक……
इस फिल्म में नजर आने वाली हैं Esha Deol
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईशा देओल (Esha Deol) 12 अगस्त को विक्रम भट्ट के एक इवेंट में शामिल होने पहुंची थी। ईवेंट में बी टाउन के कई बड़े सितारे मौजूद थे तो वहीं ईवेंट के दौरान ही विक्रम भट्ट ने अपनी अपकमिंग 4 फिल्मों का मंच से ऐलान कर दिया। उन्होंने ऐलान किया की जल्द ही उनकी ‘रण’, ‘विराट’, ‘तू मेरी पूरी कहानी’ और ‘तुमको मेरी कसम’ फिल्म आने वाली हैं।
वहीं, बताया जा रहा है कि फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में ईशा देओल को लीड रोल मिला है। ये फिल्म डॉ अजय मुर्डिया के जीवन से प्रेरित होकर बनाई गई है। फिल्म में ईशा के साथ-साथ अनुपम खेर, इश्वाक सिंह और अदा शर्मा भी देखने को मिलेंगे।
कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं Esha Deol
ईशा देओल (Esha Deol) बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस तो हैं ही साथ ही ये एक स्टार परिवार से आती हैं। अपने अभी तक के फिल्मी करियर में इन्होंने कई चर्चित फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘धूम’, ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘एक दुआ’, ‘नो एंट्री’, ‘प्यारे मोहन’, ‘युवा’, ‘कोई मेरे दिल से पूछे’, ‘जस्ट मैरिड’ और ‘काल’ शामिल हैं। बता दें कि शादी के बाद ईशा ने अपने फिल्मी करियर से दूरी बना ली थी, लेकिन अब तलाक के बाद वह फिर से बॉलीवुड में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही हैं।
इस वजह से हुआ था तलाक
ईशा (Esha Deol)और भरत पहले काफी अच्छे दोस्त थे लेकिन धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने ही शादी करने का फैसले ले लिया। 2012 में परिवार वालों की मंजूरी के साथ भरत और ईशा की शादी हुई थी, और उनकी दो बेटियाँ, राध्या और मिराया हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों के साथ तस्वीरें साझा करते रहते थे। हालांकि, फरवरी 2024 में इस कपल का तलाक हो चुक है। कुछ रिपोर्टस में दावा किया गया है कि भरत के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से ही ईशा ने उनसे अलग होने का फैसला लिया था