Bipasha Basu और डिनो की रोमांटिक कैमिस्ट्री
डर से कांपने लगी थी Bipasha Basu
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हम फिल्म की ऊटी में शूटिंग कर रहे थे और हमारे पास शूटिंग के लिए ढेर सारे रात के सीन थे, मैं जंगल से आ रही एक आवाज की ओर जाती हूं, हमारे बंगले के आस-पास का माहोल एकदम शांत, डरावना और भयानक था। मुझे ठंड की रात में अकेले जंगल में नाइटी पहन कर जाना होता था। बिपाशा ने बताया था कि ‘फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने मेरे चेहरे पर डर का रियल एक्सप्रेशन पाने के लिए गेम खेला, उनके पास एक बड़ा सा गोंग था और पहली बार जब मेरे सामने बजाया तो इतना डरावना था कि मैं कांप गईं और जोर से चिल्लाई। मुझे लगा कि मेरी आत्मा शरीर से बाहर आ गई है। ये प्रैंक कभी भूल नहीं पाऊंगी।’
Bipasha Basu को होने लगी थी दहशत
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने आगे बताया कि हम फिल्म के सीन को रियल बनाने के लिए जंगल में बैठकर भूत के किस्से सुना करते थे। सारे स्टार कास्ट अपनी-अपनी बातें बताते थे और मैं डर जाती थी और भूतनी मुझे सच में महसूस होती थी। राज फिल्म के 20 साल पूरे होने पर बिपाशा ने ये किस्सा शेयर किया था। बता दें कि इस फिल्म में जिस भूतनी की आवाज और आत्मा ने सबको डराया था वो मालिनी शर्मा थीं। फिल्म में उन्हें भटकती आत्मा के रूप में दिखाया गया था।
ये भी पढ़ें: 4 साल लिव इन में रहने के बाद श्रुति हासन कभी नहीं करना चाहती शादी, बोलीं -‘समाज के लिए मैं अपनी आजादी खत्म…’