स्टारकिड होने के बाद भी ईशा देओल को ऑटो व ट्रेन में करना पड़ा सफर, ये थी बड़ी वजह  

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी ने अपने जमाने के सुपरस्टार धर्मेन्द्र संग शादी की थी. इस प्यारी से जोड़ी हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की दो बेटियां ईशा देओल और आहना देओल हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपको ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल के बारे में कुछ खास बातें बताएंगे.

स्टारकिड होने के बाद भी ईशा देओल को ऑटो व ट्रेन में करना पड़ा सफर, ये थी बड़ी वजह  

ऐसे में स्टारकिड होने के बाद भी ईशा देओल का बचपन काफी सामान्य बीता है. उन्होंने अपने बचपन की बात करते हुए बताया कि दो सुपरस्टार्स की बेटी होने के बाद भी वह आराम से रिक्शा-ट्रेन में घूमा करती थीं. अपने सामान्य बचपन का श्रेय ईशा देओल ने अपने माता-पिता को देते हुए बताया कि उन दिनों पैपराजी संस्कृति नहीं थी. वहीं उनके सुपरस्टार पैरेंट्स भी उन्हें अपनी प्रोफेशनल लाइफ से दूर रखते थे.

स्टारकिड होने के बाद भी ईशा देओल को ऑटो व ट्रेन में करना पड़ा सफर, ये थी बड़ी वजह  

ईशा देओल ने कहा सुपरस्टार की बेटी होने के बाद भी आम बच्चों जैसा बीता बचपन

जानकारी के मुताबिक ईशा देओल भी अपनी दोनों बेटियों की परवरिश अपने माता-पिता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के नक्शे कदम पर ही कर रही हैं. ईशा देओल अपनी दोनों बेटियों राधा और मिराया को खबरों-सुर्खियां से हमेशा दूर रखती हैं. क्योंकि वह चाहती हैं उनकी बेटियां आम बच्चों की तरह अपनी लाइफ जिएं.

 

स्टारकिड होने के बाद भी ईशा देओल को ऑटो व ट्रेन में करना पड़ा सफर, ये थी बड़ी वजह  

माता-पिता ने डाउन टू अर्थ रहना सिखाया

अभी हल ही में ईशा देओल ने मीडिया को एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने इस बारे में बातचीत की थी.  ईशा देओल ने इंटरव्यू में बताया था कि वह स्टार किड्स होने के बावजूद उन्हें अनुशासित रहने और हमेशा जमीन से जुड़े रहने की सीख दी गई थी. इसके साथ ही बताया कि माता-पिता ने उन्हें बड़ों का सम्मान करने और सभी से अदब से पेश आने की शिक्षा दी थी.

स्टारकिड होने के बाद भी ईशा देओल को ऑटो व ट्रेन में करना पड़ा सफर, ये थी बड़ी वजह  

पैपराजी संस्कृति पर भी की बात

वहीं बातचीत के दौरान आगे ईशा ने बताया था कि उन दिनों उनका बाहर निकलना भी आज के स्टार किड्स के मुकाबले काफी आसान हुआ करता था. क्योंकि उन दिनों पपराजी संस्कृति भी नहीं थी.  उन्होंने ये भी कहा कि उस समय दो दिग्गज सुपरस्टार्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी होने के बाद भी वह आसानी से कभी भी कहीं घूमने फिरने चली जाती थीं.

स्टारकिड होने के बाद भी ईशा देओल को ऑटो व ट्रेन में करना पड़ा सफर, ये थी बड़ी वजह  

पैपराजी संस्कृति न होने की वजह से आराम से ट्रेन व ऑटो का करते थे सफर

ऐसे में अगर पैपराजी की बात करें तो ईशा ने कहा कि उन दिनों वह अपना काम किया करते थे और उनके परिवार के साथ साथ उन्होंने भी हमेशा उनका सम्मान किया है. वहीं ईशा ने बताया कि उन दिनों जब वह फोटोस खिंचवाने में असहज हुआ करती थी तब वह भी इनकी तस्वीरें खींचना पसंद नहीं करते थे.

स्टारकिड होने के बाद भी ईशा देओल को ऑटो व ट्रेन में करना पड़ा सफर, ये थी बड़ी वजह  

ऐसा चाहती है अपने बच्चों का बचपन

ईशा देओल ने बातचीत के दौरान आगे बताया के अभी के वक्त में जैसे बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य और उनके बच्चे भी अक्सर सुर्खियों में नजर आते रहते हैं वैसा पहले नहीं था. इसके अलावा ईशा ने यह भी बताया कि उन्होंने हमेशा से ही अपने बच्चों को वैसा ही सामान्य बचपन देने की ठानी थी जैसा उन्हें अपने माता-पिता से मिला है.

बता दें ईशा ने कहा कि उन्हें बचपन के दिनों में स्कूलों में या फिर दोस्तों के बीच खेलते समय कभी भी ऐसा महसूस नहीं होता था कि वह किसी सुपरस्टार की बेटी हैं. यही वजह थी कि वह अपने बचपन में आराम से रिक्शा या फिर ट्रेन जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में घूम लेती थीं.

स्टारकिड होने के बाद भी ईशा देओल को ऑटो व ट्रेन में करना पड़ा सफर, ये थी बड़ी वजह  

"