Even-After-Being-Married-Sunil-Shetty-Fell-In-Love-With-This-Actress

Sunil Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे  का नाम 90 के दशक की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों की लिस्ट में आता था। एक्ट्रेस ने सलमान खान, अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे कई बड़े स्टार के साथ काम किया। लेकिन उनकी जोड़ी सबसे ज्याद सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के साथ पसंद किया जाता था। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। लेकिन साथ में काम करने के चलते दोनों का नाम जुड़ने लगा और खबरें आईं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

सोनाली बेंद्रे और Sunil Shetty का अफेयर

Sunil Shetty-Sonali Bendre
Sunil Shetty-Sonali Bendre

सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने फिल्म भाई, रक्षक और सपूत जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। दोनों की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आ रही थी। जिस वजह से दोनों का नाम भी जुड़ने लगा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाली बेंद्रे एक्टर सुनील शेट्टी से बहुत प्यार करती थीं, ऐसे में वह उनसे शादी करना चाहती थीं। लेकिन सुनील शेट्टी पहले से ही शादीशुदा थे। ऐसे में एक्टर ने सोनाली के प्रपोजल को एक्सेप्ट नहीं किया और इस तरह दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया था।

Sunil Shetty संग अफेयर की खबरों पर भड़की सोनाली

Sunil Shetty-Sonali Bendre
Sunil Shetty-Sonali Bendre

एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) संग अपना नाम जुड़ने पर सोनाली बेंद्रे  भड़क गईं थीं और उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर सच्चाई बताई थी। सोनाली ने कहा था कि इस तरह की अफवाहों की वजह से दोनों की दोस्ती पर गहरा असर पड़ा है। सोनाली ने बताया कि शुरुआत में हम दोनों ही इस तरह की अफवाह पर हंसते थे, क्योंकि यह वाकई फनी था, लेकिन बाद में इस तरह की बातें और फैलने लगीं। उन्होंने कहा कि सुनील शेट्टी की लाइफ इससे कितनी प्रभावित हुई इसकी जानकारी नहीं है, क्योंकि हमारी इस पर बात नहीं हुई है, लेकिन इस तरह कि अफवाहें हमें प्रभावित कर देती हैं, ऐसे में वह शादीशुदा है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।

आधी रात को आते थे अंजान लोगों के फोन – सोनाली बेंद्रे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) 

सोनाली बेंद्रे ने आगे बात करते हुए कहा, लोग नहीं समझते कि यह फनी नहीं है कि आपको रात को 2 बजे फोन आता है और कोई बेवकूफ आपको कहता है कि मैं सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) बोल रहा हूं। चलो, मेरे साथ भाग चलो। यह फनी नहीं है कि आप एक अजनबी से मिलो और वो खड़ा होकर आपसे पूछे, क्या सच में आपका सुनील शेट्टी के साथ अफेयर चल रहा है? यह फनी नहीं है कि लोग कॉलेज में मेरी बहन से आकर पूछें कि क्या सच में तुम्हारी बहन का सुनील शेट्टी से अफेयर है? जब मेरे रिश्तेदार इस बात को लेकर सवाल खड़ा करते है। जब मेरे परिवार से इसे लेकर सवाल किया जाता है और उनसे सवाल किया गया है।

ये भी पढ़ें: कपूर खानदान का ये सितारा बॉलीवुड के तीनों खान के साथ कर चुका हैं काम, 44 की उम्र में भी नहीं कम हुआ उसका चार्म