Even-Before-Going-To-Bigg-Boss-18-This-Contestant-Broke-The-Rules

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि शो अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरु होने वाला है। शो में हिस्सा लेने के लिए कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं। हालांकि अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि कौन-कौन शो का हिस्सा बनेगा। इस बीच टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम का नाम काफी समय से सामने आ रहा था। ऐसे में अब एक्टर ने बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में हिस्सा लेने से पहले बिग बॉस के घर का नियम तोड़ दिया है। चलिए आपको बताते है क्या है पूरा मामला।

Bigg Boss 18 में नजर आएंगे शोएब इब्राहिम

Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim
Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim

हाल ही में शोएब इब्राहिम की पत्नी दीपिका कक्कड़ ने अपने पति की चुटकी ली है। दीपिका ने अपने व्लॉग में बताया है कि आखिर बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लिए शोएब की कैसी तैयारी चल रही है। दरअसल व्लॉग में शोएब इब्राहिम रोटी बनाने के लिए आटा लगा रहे थे तभी साथ में खड़ी उनकी पत्नी और बिग बॉस 12 की विनर दीपिका ने हंसते-हंसते कह दिया कि बिग बॉस की तैयारी हो रही है। दीपिका की इस बात पर शोएब को समझ नहीं आया कि वो इस पर क्या रिएक्ट करें तो वो कुछ देर के लिए तो पत्नी को देखते रहे, उसके बाद शोएब ने बिना कुछ बोले उस बात को हंसी में ही टाल दिया।

Bigg Boss 18 में जाने से पहले ही किया रिवील

बता दें कि बिग बॉस में हर साल शो में जाने वाले कंटेस्टेंट के कॉन्ट्रेक्ट में लिखा होता है कि वो शो के मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट या फिर फाइनल डे से पहले खुद रिवील नहीं कर सकते हैं कि वो शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इसी वजह से पूछने पर भी कंटेस्टेंट चुप्पी साध लेते हैं और सही समय आने का जिक्र करते हैं। वीडियो में शोएब इब्राहिम की पत्नी ने मजाक-मजाक में इस बात की तरफ इशारा किया कि शोएब खुद को बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में जाने के लिए तैयार कर रहे हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या शोएब और उनकी पत्नी से गलती से बिग बॉस के रूल का उल्लंघन हो गया है, हालांकि शोएब ने सीधे तौर पर इस मामले पर कुछ रिएक्ट नहीं किया है।

Bigg Boss 18 में नजर आएंगे ये कंटेस्टेंट

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

बता दें कि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में जाने के लिए इस बार कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। जिनमें निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, न्यारा बनर्जी, शिल्पा शिरोडकर, मीरा देओस्थले, सैली सालुंखे, शांति प्रिया, अविनाश मिश्रा, देब चंद्रिमा सिंघा रॉय और चाहत पांडे। वहीं जिनमे अभी बातचीत जारी है, उसमें शहजादा धामी, जान खान, करण वीह मेहरा, करम राजपाल, पद्मिनी कोल्हापुरे का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें: बनने वाला था IIT टॉपर, लग गया ऑनलाइन गेमिंग का चस्का, 96 लाख का कर्ज लेकर बर्बाद कर ली जिंदगी

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश ने 50 गुना बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, इस दुश्मन खिलाड़ी का खेलना हुआ तय