Even-Before-Tisha-Kumar-These-Bollywood-Stars-Have-Suffered-The-Pain-Of-Death-Of-Pieces-Of-Their-Liver-Some-Lost-Their-Lives-In-Front-Of-Their-Eyes-And-Some-Committed-Suicide

2. गोविंदा

Govinda
Govinda

बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी कॉमेडी और डांस से सबको दीवाना बनाने वाले गोविंदा भी ये दर्द झेल चुके हैं। हमने अक्सर एक्टर को फैंस को हंसाते हुए देखा है, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में उन्होंने जो खोया इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। आप ये बात शायद ही जानते हो कि गोविंदा की एक 4 साल की बेटी भी थी जिसे वह खो चुके हैं। बता दें कि उनकी ये बेटी वक्त से पहले पैदा हुई थी। इसलिए इस दुनिया में छोटा सा सफर ही तय कर पाई।

"