Every-Indian-Will-Get-Angry-This-Khan-Celebrity-Kept-Sending-Crores-To-Pakistan-In-The-Name-Of-Cricket
This Khan celebrity kept sending crores to Pakistan in the name of cricket

Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. बीसीसीआई ने पड़ोसी देश के साथ नहीं खेलने का फैसला किया है. लेकिन सवाल यह है कि उन टी20 लीगों का क्या होगा जहां पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीयों की टीमों में खेलते हैं.

बॉलीवुड के इस खान स्टार की बात करें तो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा इंटरनेशनल लीग टी20, मेजर लीग क्रिकेट में भी उनकी टीमें हैं. इन टीमों में पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें अच्छी खासी रकम भी दी जाती है.

जानें कौन हैं वो खान सेलेब्रिटी?

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

इंटरनेशनल लीग टी20 जो यूएई में खेली जाती है. शाहरुख खान की टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स वहां खेलती है. इस टीम में पाकिस्तानी या पाकिस्तानी मूल के दो खिलाड़ी शामिल हैं. पहला बड़ा नाम अली खान का है जो पाकिस्तानी (Pakistan) मूल के तेज गेंदबाज हैं, वे अमेरिका के इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. दूसरा नाम इबरार अहमद है जो एक तेज गेंदबाज है. इस खिलाड़ी का जन्म 3 अप्रैल 2004 को उत्तरी वजीरिस्तान में हुआ था.

Also Read…ENG vs WI, Dream 11: ये कैरेबियाई खिलाड़ी बनाएंगे आपको माला माल, बस कप्तान चुनने में न करें ये गलती

इन खिलाड़ियों को मिलती है अच्छी खासी रकम

शाहरुख खान की टीम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स मेजर लीग क्रिकेट में भी खेलती है जो अमेरिका की टी20 लीग है. इस टीम में पाकिस्तानी (Pakistan) मूल के अली खान भी मौजूद हैं. इसके अलावा सैफ बदर भी इस टीम में हैं. यह खिलाड़ी पाकिस्तान से है, जिसका जन्म सियालकोट में हुआ था. इन सभी खिलाड़ियों को अच्छी खासी रकम मिलती है.

क्या ये खान देंगे पाक या भारत का साथ?

अब भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच रिश्ते काफी खराब हो गए हैं. माना जा रहा है कि भारत अब आईसीसी टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा।एशिया कप टूर्नामेंट के रद्द होने की पूरी संभावना है, तो सवाल यह है कि क्या शाहरुख खान भी अपनी टीम से पाकिस्तानी या पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को बाहर रखेंगे?

Also Read…VIDEO: पति 2 महीने से मना रहा था रंगरलिया, फिर पत्नी ने गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा रंगे हाथों…..

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...