Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। एक्टर 58 साल की उम्र में भी सिंगल हैं। फैंस बेसब्री से उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि उनकी जिंदगी में कई लड़कियां आईं लेकिन शादी तक बात किसी के साथ नहीं पहुंची। जब विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी हुई थी तो फैंस की ये उम्मीदें भी खत्म हो गई कि सलमान खान (Salman Khan) शादी करेंगे। वहीं भाईजान के बॉडीगार्ड शेरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान की शादी ना करने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, भाई का जब दिल करेगा शादी करने का, वो कर लेंगे।”
विक्की कौशल से नफरत करते हैं Salman Khan
What an insult of #VickyKaushal 😄🙈👀. #SalmanKhan & his bodyguards totally ignored & Kicked him out at the #IIFA2023 Redcarpet. 😝 pic.twitter.com/au07LjbXoc
— Umair Sandhu (@UmairSandu) May 26, 2023
सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड शेरा से पूछा गया था कि ऐसी अफवाह है कि भाईजान इसलिए सिंगल हैं क्योंकि वह किसी को भी भाईजान के करीब आने की इजाजत नहीं देते हैं। वहीं जब विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी के बाद ऐसी चर्चा होने लगी थी कि सलमान खान और विक्की के बीच गहरी दुश्मनी हो चुकी है। एक इवेंट के दौरान भी सलमान ने विक्की को पूरी तरह से इग्नोर किया था। पिछले दिनों सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें भाईजान जब एक इवेंट से बाहर आ रहे थे तब विक्की कौशल रास्ते में खड़े हुए थे। तो सलमान की सिक्योरिटी ने विक्की कौशल और मीडिया को रास्ते से हटा दिया था।
Salman Khan और विक्की कौशल बन चुके हैं दोस्त
हालांकि जब इस वायरल वीडियो के बारे में सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड शेरा से सवाल किया गया तो उन्होंने साल 2023 में हुई इस घटना के बारे में कहा, सलमान भाई और विक्की कौशल दोस्त हैं। इवेंट के दौरान दोनों की बातचीत हुई थी और इस तरह का कुछ भी नहीं है जैसी अफवाहें उड़ाई गईं। शेरा ने बताया कि विक्की कौशल सलमान खान के बहुत अच्छे दोस्त हैं। वीडियो के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा देखने में लगता है कि विक्की कौशल को सलमान खान ने तवज्जो नहीं दिया और वहां से चले गए।
Salman Khan और विक्की की फिल्म का है इंतजार
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सलमान खान (Salman Khan) और विक्की कौशल के करीबी लोगों ने दोहराया है कि उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है। वे फिल्म इंडस्ट्री में एक-दूसरे के काम का समर्थन करना जारी रखते हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक साथ में कोई फिल्म नहीं की है। फैंस को उन्हें साथ काम करते देखने का इंतजार है। वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो भाईजान इन दिनों फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर की ये फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी।