Expensive Watches: अक्सर हमने बड़े स्टार्स को लग्जरी घरों में रहते और महंगी गाड़ियों में सैर करते देखा है। इन सितारों की हर एक चीज काफी महंगी होती है। इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर हार्दिक पांड्या की घड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ हार्दिक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के ये सितारे भी महंगी घड़ी (Expensive Watches) पहनने का शौक रखते हैं। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं स्टार्स के पास मौजूद बेहद लग्जरी घड़ियों के बारे में।
1.सलमान खान की 41 करोड़ की घड़ी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का जोकि 714 डायमंड से जड़ी घड़ी (Expensive Watches) पहनने का शौक रखते हैं। इस घड़ी के डायल से लेकर बैंड तक इसमें करोड़ों के हीरे लगे हुए हैं। इसके केस और इनर रिंग पर 152 एमरॉल्ड-कट डायमंड लगे हैं।
जिसके हर सेक्शन में 76 डायमंड हैं। वहीं मूवमेंट ब्रिज पर 57 बैगुएट-कट डायमंड और ब्रेसलेट पर 504 डायमंड लगे हैं। जोकि इस घड़ी को बेहद खास बनाता है। इस बिलियनेर घड़ी की कीमत 41 करोड़ रुपये है।
2.हार्दिक पांड्या की 7 करोड़ की घड़ी
इंडियन क्रिकेटर टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। इन दिनों वह अपनी घड़ी (Expensive Watches) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान वह Richard Mille की राफेल नडाल स्केलेटन डायल एडिशन की घड़ी (Richard Mile RM27-02 CA FQ Tourbillon) पहनकर मैदान पर उतरे थे। इस घड़ी की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह घड़ी बेहद खास है और भारत में इसके सिर्फ 50 पीस ही उपलब्ध हैं।
3.रणबीर कपूर की 6 करोड़ की घड़ी
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर भी महंगी घड़ियों (Expensive Watches) के शौकीन हैं। रणबीर की पसंदीदी एक्सेसरी 5271P कलेक्शन की पाटेक फिलिप घड़ी थी। ये अपने जटिल डिज़ाइन के लिए फेमस मैन्युअली वाउन्ड घड़ी, ब्रैंड के प्रतिष्ठित ग्रैंड का हिस्सा है। 6 करोड़ की इस शानदार घड़ी में मैनुअल वाउन्ड मैकेनिकल मूवमेंट है।
पीस का डायल ब्लैक लैकर्ड है और इसमें बैगूएट-कट डायमंड है। डायल में एक टैकीमीटर स्केल भी शामिल है। स्ट्रैप चमकदार काले रंग की फिनिश में हाथ से सिले हुए एलीगेटर लेदर से बना है, जिसमें डायमंड से जड़ा हुआ फोल्ड-ओवर क्लैरप है।
4.रणवीर सिंह की 2 करोड़ की घड़ी
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी में रणवीर सिंह को अनंत अंबानी द्वारा खुद उपहार में दी गई एक विशेष घड़ी (Expensive Watches) पहने देखा गया। यह घड़ी 18k गुलाब सोने में 25-पीस सीमित संस्करण ऑडेमर्स पिगेट रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर 26584OR ल्यूमिनरी एडिशन का हिस्सा है, जिसे विशेष रूप से अंबानी के दूल्हे के दोस्तों के लिए तैयार किया गया था।
लैटिन अमेरिका के 100-पीस सीमित संस्करण की याद दिलाने वाले काले सब-डायल के साथ एक गुलाब सोने की डायल की विशेषता वाली, इस घड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपये है।
5.दिलजीत दोसांझ की 1.2 करोड़ की घड़ी
द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन में दिलजीत दोसांझ ने खूब धूम मचाई थी। सिर्फ उनकी परफॉर्मेंस ही नहीं बल्कि उनकी कलाई में चमकती घड़ी (Expensive Watches) भी खूब चर्चा में रही। सिंगर-एक्टर ने ऑडेमर्स पिगेट रॉयल ओक सेल्फ़वाइंडिंग (41 मिमी) पहना था, जो अपनी अलग पहचान बनाने की मांग कर रहा था।
18 कैरेट रोज़ गोल्ड लिंक्स के साथ स्टेनलेस स्टील ब्रेसलेट, एक फ़िक्स्ड रोज़ गोल्ड बेज़ल और रोज़ गोल्ड-टोन हाथों के साथ एक स्लीक सिल्वर डायल की विशेषता वाला यह लग्जरी पीस पहले से ही प्रभावशाली था। जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने सान्या मल्होत्रा की ‘Mrs.’ पर कसा तंज, बोलीं – ‘बुजुर्गों को शैतान बनाना बंद करें’