Fake-Letter-In-The-Name-Of-Pm-Modi-And-Defense-Minister-Was-Used-In-The-Case-Of-Sridevis-Death

Sridevi: बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी (Sridevi) की मौत आखिर कैसे हुई थी इस राज पर से आज तक पर्दा नहीं उठ पाया। इस बीच एक्ट्रेस की मौत मामले से जुड़ी एक खबर सामने आई है। दरअसल सेंट्र्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) में एक स्वयंभू जांचकर्ता के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।

इसमें आरोप लगाया गया है कि उसने अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) की मौत के संबंध में यूट्यूब पर वीडियो में अपने दावों का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित गणमान्य व्यक्तियों की फर्जी पत्र पेश किए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया चर्चाओं में पिन्नीति की सक्रिय भूमिका

सीबीआई की रिपोर्ट के अनुसार जांच से पता चला है कि श्रीदेवी (Sridevi) की मौत के संबंध में  यूट्यूब पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से संबंधित पेश किए गए दस्तावेज नकली थे। एक्शन लेते हुए सीबीआई ने पिन्नीति और कामथ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की 120-बी आपराधिक साजिश 465, 469 और 471 सहित संबंधित तारों के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है।

केएस भरत पर फूटा रोहित-द्रविड़ का गुस्सा, आखिरी 3 टेस्ट मैच से बाहर कर इस खिलाड़ी से किया रिप्लेस

सीबीआई ने 2 दिसंबर को भुवनेश्वर में ली थी आवास की तलाशी

बता दें कि फरवरी 2018 में यूएई के दुबई में लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी (Sridevi) की मृत्यु हुई थी। श्रीदेवी की मौत के संबंध में पिन्नीति ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाले दावे किए थे। पिछले साल पिन्नीति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद,सीबीआई ने 2 दिसंबर को भुवनेश्वर में उनके आवास पर तलाशी भी ली थी,जिसमें फोन और लैपटॉप सहित डिजिटल उपकरण जब्त किए गए थे।

सीबीआई ने आरोप पत्र में शामिल की थी ये धाराएं

अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल सीबीआई ने मुंबई की वकील चांदनी शाह की शिकायत के बाद भुवनेश्वर की दीप्ति आर. पीन्नति और उनके वकील भरत सुरेश कामत के खिलाफ मामला दर्ज किया था। चांदनी में आरोप लगाया कि पीन्नीति ने कई दस्तावेज पेश किए। जिनमें प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के पत्र सुप्रीम कोर्ट से संबंधित दस्तावेज और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार के रिकॉर्ड शामिल है, जो फर्जी प्रतीत होते हैं।

ये भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी ने विराट का डुबोया नाम, किया ऐसा काम देखकर कोहली पकड़ लेंगे अपना माथा

"