Falaq-Naaz-Got-Angry-On-Khushi-Mukherjees-Bold-Look
Falaq Naaz got angry on Khushi Mukherjee's bold look

Khushi Mukherjee: अभिनेत्री खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) अक्सर ओवर-रिवीलिंग ड्रेसेस पहने नजर आती हैं. ऐसे में बिग बॉस ओटीटी फेम फलक नाज ने एक बार फिर उन्हें खरी-खोटी सुनाई है. फलक उन्हें कवर कर रहे पैपराजी पर गुस्सा भी करती नजर आईं. अभिनेत्री ने सरकार से यह भी सवाल किया है कि अगर आवारा कुत्तों को खाना खिलाना गलत है तो क्या ऐसे अश्लील कपड़े पहनना सही है?

फलक नाज ने निकाली भड़ास

फलक नाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) ब्लैक रिवीलिंग आउटफिट में अपने प्राइवेट पार्ट्स को ढकती नजर आ रही हैं। वीडियो में फलक कहती हैं- ‘पिछली बार जैसा कि आप सभी को याद होगा, मैंने दीदी पर एक वीडियो बनाया था. अब तो बात दीदी से भी बहुत आगे निकल गई है.

‘यह नंगापन नहीं तो क्या है?’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly Reporter (@tellyreporter)

फलक नाज ने आगे कहा- ‘ये किसी XYZ व्यक्ति के बारे में नहीं है. ये कुछ ऐसा है जो मैं सरकार से पूछना चाहती हूं. अगर आप समाज में रह रहे हैं और ऐसा कुछ पहनकर सड़क पर निकल रहे हैं तो सरकार इस पर आपत्ति क्यों नहीं जता रही है? जो मीडिया इसे कवर कर रहा है और जो लोग इसे कवर कर रहे हैं उन पर कोई जुर्माना क्यों नहीं लगाया जा रहा है?

‘मैं यह जानना चाहता हूँ। तो यहाँ बैठे सभी लोग कृपया अधिकारियों को टैग करें और मैं जवाब जानना चाहता हूँ कि क्या यह सही है? और अगर यह सही है तो भाइयों को आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के खिलाफ़ आवाज़ नहीं उठानी चाहिए। अगर आप नग्नता के खिलाफ़ आवाज़ नहीं उठा रहे हैं तो कृपया बच्चों को खाना खिलाने के खिलाफ़ भी आवाज़ न उठाएँ।

कौन हैं Khushi Mukherjee?

कोलकाता में जन्मीं ख़ुशी मुखर्जी ( Khushi Mukherjee)ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2013 में तमिल फ़िल्म अंजाल थुराई से की थी. इसके बाद उन्होंने डोंगा प्रेमा, हार्ट अटैक जैसी तेलुगु फ़िल्मों में भी काम किया। हिंदी दर्शकों ने उन्हें साल 2017 में आए एमटीवी स्प्लिट्सविला 10 से पहचाना।

बाद में वह बालवीर रिटर्न्स जैसे फैंटेसी शो और कई बोल्ड वेब सीरीज का हिस्सा रहीं। उनकी ड्रेसिंग को लेकर हमेशा विवाद होता रहा, लेकिन उन्होंने कभी ट्रोलर्स की परवाह नहीं की।

Also Read… अगर अपने पिता की बात मान लेती शेफाली जरीवाला, तो दुनिया को नहीं मिलती ‘कांटा लगा’ गर्ल

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...