Famous-Actor-Passed-Away-After-Bypass-Surgery-Leaving-Behind-A-Happy-Family-At-The-Age-Of-48

Actor: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बता दें कि साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता-निर्देशक मनोज भारतीराजा का बीती शाम मंगलवार को निधन हो गया है। जिससे इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। एक्टर ने 25 मार्च को चेन्नई के चेटपेट स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर (Actor) की कुछ दिन पहले बाईपास सर्जरी हुई थी। उनकी उम्र सिर्फ 48 साल थी। उनके निधन पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है। चलिए आपको बताते हैं कि कौन थे मनोज भारतीराज?

इस फिल्म से Actor ने की थी करियर की शुरुआत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sun Pictures (@sunpictures) 

बता दें कि अभिनेता-निर्देशक मनोज भारतीराजा साउथ इंडस्ट्री के लीजेंड फिल्म निर्माता और अभिनेता भारतीराजा के बेटे थे। मनोज भारतीराज के परिवार में उनकी पत्नी आश्र्व्थी उर्फ नंदना और दो बेटियां अर्शिता और मथिवाथानी हैं। एक्टर (Actor) ने अपनी पिता के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म ताजमहल से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद वह ईरा नीलम और वरुशामेल्लम वसंतम सहित कई फिल्मों में नजर आए। उन्होंने वेंकट प्रभु और सिम्बू की मनाडू और कार्थी की विरुमन में भी काम किया है। उन्हें आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज स्नेक एंड लैडर्स में देखा गया था। एक्टिंग के अलावा मनोज ने तमिल फिल्मों का भी निर्देशन किया है। उन्होंने ताजमहल में एआर रहमान द्वारा रचित गाने ईची एलुमिची को गाया है और बतौर सिंगर भी अपने करियर की शुरुआत की है।

Actor के निधन पर सीएम ने जताया दुख

#BREAKING
Director #BharathiRaja ‘s son – Actor #ManojBharathiraja (48) passed away, due to heart attack.
His sudden departure leaves a void, yet the warmth of his bond with #AjithKumar, beautifully captured in this clip, will forever inspire us.#ripManojBharathiraja#RIPMANOJ pic.twitter.com/hWFGO19YGm

— Mahmud (@Mahamud313) March 25, 2025 

एक्टर (Actor) मनोज भारतीराजा के निधन से इंडस्ट्री के लोग और फैंस दंग रह गए हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक्स पर मनोज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘अभिनेता और निर्देशक भारतीराजा के बेटे मनोज भारती के निधन की खबर से मैं गहरे दुख में हूं।

उन्होंने अपने पिता की डायरेक्ट फिल्म ताजमहल से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने समुथिरम, अल्ली अर्जुन, वरुशामेलम वसंतम समेत कई फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई थी।’ मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ‘कम उम्र में उनका अप्रत्याशित निधन स्तब्धकारी है। मैं इयाक्कुनार इमायम भारतीराजा और उनकी फैमिली, फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना और सांत्वना करता हूं, जो अपने बेटे के निधन का शोक मना रहे हैं।’

Actor के निधन से छाई शोक की लहर

एक्टर (Actor) के निधन पर संगीतकार इलैयाराजा ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘मेरे पसंदीदा दोस्त भारतीराजा के बेटे मनोज कुमार के निधन की खबर से मैं स्तब्ध रह गया। मेरे पास शब्द नहीं हैं। उनके साथ ऐसी त्रासदी नहीं होनी चाहिए थी। हालांकि हमारे पास इस भाग्य को स्वीकार करने के अलावा कोई विक्लप नहीं है। मैं ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूं कि मनोज भारतीराजा की आत्मा को शांति मिले।

इसके अलावा एक्ट्रेस व नेता खुशबू सुंदर और फेमस डायरेक्टर वेंकट प्रभु, अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) प्रमुख और विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी, तमिल मनीला कांग्रेस जीके वासन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भी शोक व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें: 10 मिनट का रोल और बन गई हीरोइन, कंगना रनौत की वो फिल्म जिसने जीत लिया सबका दिल