यूपी के इस गरीब शख्स से डरी फेमस अभिनेत्री, वजह जानकर आपके पैरों तले निकल जाएगी जमीन

Actress: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की जिंदगी आसान नहीं होती है। कई बार फैंस उनके इतने पीछे पड़ जाते हैं कि वह परेशान तक हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म गुंडा में काम कर चुकी एक्ट्रेस सपना उर्फ सप्पू के साथ। जिनकी परेशानी की वजह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला जगदीप सिंह है।

जिससे परेशान होकर एक्ट्रेस (Actress) ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है और साथ ही मुंबई सरकार और यूपी के सीएम योगी से आरोपी के खिलाफ करवाई की मांग भी की है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

खौफ के साए में जी रही ये Actress

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Sappu (@sapnasappuofficial) 

एक्ट्रेस (Actress) सपना इन दिनों खौफ के साए में जी रही हैं। उन्होंने हाल ही में पुलिस स्टेशन में जाकर पूरी घटना का जिक्र किया और पुलिस को बताया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला जगदीप सिंह AI तकनीक का इस्तेमाल कर मेरी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है।

उन्होंने बताया कि आरोपी खुद को दबंग बताता है और वह कुछ नेताओं का सोशल मीडिया अकाउंट भी देखता है। इतना ही नहीं वह कई बार लाइव आकर भी गलत टिप्पणी करता है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है Actress

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Sappu (@sapnasappuofficial) 

एक्ट्रेस (Actress) सपना ने आगे बताया कि वह काफी समय से एक्टिंग से दूर हैं। उनकी कमाई का मुख्य जरिया सोशल मीडिया ही है। इसी से वह अपनी 9 साल की बच्ची की परवरिश कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।

फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक अपने बोल्ड अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली सपना सप्पू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं।

ओटीटी पर धूम मचा चुकी है Actress

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Sappu (@sapnasappuofficial) 

पति से तलाक लेने के बाद एक्ट्रेस (Actress) सिंगल मदर बनकर अपनी जिंदगी जी रही हैं और वह फिर से कमबैक भी कर चुकी है। अपने कमबैक में वह ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर वेबसीरीज और फिल्मों में धूम मचा चुकी है। एक्ट्रेस ने नेटफ्लिक्स पर आपकी सपना भाभी (चार कड़ियां) वेबसीरीज से कमबैक किया और फैंस ने भी उनका जोरदार स्वागत किया और नतीजा ये रहा कि प्लेटफॉर्म को वेबसीरीज के लिए एक्स्ट्रा सर्वर लगाने पड़े।

इसके बाद नेटफ्लिक्स ने उन्हें सर्वर क्रेशर और इंटरनेट ट्रेफिक जनरेटर खिताब दे दिया, आपकी सपना भाभी का सीजन टू भी जबरदस्त हिट हुआ। फिर वेबसीरीज सौतेली (चार कड़िया) आई। जिसके बाद उनकी सीरीज पीपिंग टॉम (ताक झांक) सीजन वन भी रिलीज हुई।

ये भी पढ़ें: बुढ़ापे की दहलीज को छू चुकी हैं ये 3 एक्ट्रेस, लेकिन डगमगाती हड्डियों के साथ भी बना रही हैं बॉयफ्रेंड

रोहित शर्मा की वजह से इग्नोर होने वाले ओपनर का रणजी ट्रॉफी में धमाल, 19 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पारी, बनाए इतने रन