3. सुष्मिता सेन
विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी लाखों चाहने वाले हैं। भले ही सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता हो, लेकिन बॉलीवुड में सुष्मिता ने अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सुष्मिता ने फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। और उनका एक्टिंग का ये सफर अभी तक जारी है। हाल ही में सुष्मिता की अपकमिंग फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। सुष्मिता 47 साल की हो चुकी हैं, लेकिन आज तक उन्होंने शादी नहीं की है। आए दिन उनके अफेयर्स की चर्चा भी आती रहती हैं। लेकिन बिना शादी किए ही सुष्मिता 2 बेटियों की मां हैं। जिन्हें सुष्मिता ने गोद लिया था। अपने करियर के शुरुआती दौर में ही सुष्मिता ने अपनी बेटियों को गोद ले लिया था। अब वे सिंगल मदर बनकर अपनी बेटियों की परवरिश कर रही हैं।