4. दिव्या दत्ता
सौ से ज्यादा फिल्मों में अलग-अलग भूमिका निभाने वाली दिव्या ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन उम्र का आधा पड़ाव पार करने के बाद भी दिव्या सिंगल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिव्या दत्ता ने इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कमांदर संदीप शेरगिल से सगाई की थी, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका और ये सगाई टूट गई। इस हादसे से दिव्या इतना टूट गईं थी कि आज तक उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा। दिव्या दत्ता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। उन्हें ये सम्मान इरादा फिल्म के लिए मिला था। एक इंटरव्यू में दिव्या ने कहा था कि वे अपनी सिंगल लाइफ में बहुत खुश हैं।