Famous-Bollywood-Celebrity-Reached-Mata-Vaishno-Devi-Temple-After-Drinking-Alcohol
Bollywood

Bollywood: जम्मू कश्मीर के कटरा में त्रिकूटा पर्वत पर स्थित माता वैष्णोदेवी का स्थान बहुत ही पवित्र माना जाता है। हर रोज लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए आते हैं। यहां आम ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारे भी कई बार अपनी हाजिरी लगाते हुए नजर आते हैं। हाल ही में बॉलीवुड (Bollywood) के एक फेमस सेलिब्रिटी के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसके अलावा सात और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने कटरा स्थित एक होटल में माता वैष्णोदेवी के मंदिर के नजदीक शराब का सेवन किया है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

Orry के खिलाफ दर्ज हुआ केस

बता दें कि ये फेमस सेलिब्रिटी कोई और नहीं बल्कि ओरहन अवात्रमणि हैं, जिन्हें ओरी (Orry) के नाम से जाना जाता है। इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि आरोपियों में औरी के साथ एक रूसी नागरिक, अनास्तासिला अर्मासकिना भी शामिल हैं, जो ओरी और उनके दोस्तों के साथ कटरा आई थीं। इस मामले में कटरा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है, जिनमें ओरी, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशी दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्मासकिना को धार्मिक भावनाओं को आहत करने और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में बुक किया गया है। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वैष्णोदेवी में शराब पीते पकड़े गए Orry

Orry
Orry

पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि ओरी (Orry) और उसके साथियों को कटरा स्थित होटल के कोटेज सूट क्षेत्र में शराब पीते हुए पकड़ा गया, जबकि इस जगह शराब और मांसाहारी भोजन पर सख्त प्रतिबंध है। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद एसएसपी रेसी परमवीर सिंह ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और धार्मिक स्थलों की पवित्रता को भंग करने वाली किसी भी गतिविधि पर रोक लगाने के लिए कहा। एसएसपी रेसी ने कहा, कटरा में स्थित सभी धार्मिक स्थल बहुत सम्मानजनक स्थान हैं और किसी भी तरह की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई है, जिसमें एसपी कटरा, डिप्टी एसपी कटरा और एसएचओ कटरा शामिल हैं।

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Orry
Orry

रेसी पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों को नोटिस भेजे जाएंगे, जिसमें उन्हें जांच में शामिल होने का निर्देश दिया जाएगा। एसएसपी ने कहा, हमारा उद्देश्य से सुनिश्चित करना है कि धार्मिक स्थलों पर किसी भी तरह की असंवैधानिक गतिविधि ने निपटा जाए और दोषियों को कड़ी सजा मिले। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसा दोबारा बिल्कुल ना हो। हालांकि अभी तक इस मामले में ओरी (Orry) और उसके दोस्तों का कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: 51 की उम्र में खुद को सबसे ज्यादा सेक्सी समझती हैं मलाइका अरोड़ा, बोलीं – ‘औरतें कभी बूढ़ी नहीं होती..’