Famous Celebrity Died Suddenly, Kareena And Karisma Were Crying Inconsolably

Famous Celebrity: बॉलीवुड के लिए पुराना साल कुछ खास नहीं रहा। बीते साल इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारों ने दुनिया को अलविदा कहा। वहीं, अब नया साल भी इंडस्ट्री के लिए काल बनकर आया है। दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर के करीबी एक शख्स (Famous Celebrity) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जिससे इंडस्ट्री में मातम छा गया है। सिनेमा जगत का हर सितारा इस खबर से बेहद दुखी है।

फेमस गाइनेकोलॉजिस्ट का हुआ निधन

बता दें कि फेमस (Famous Celebrity) गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर रुस्तम सूनावाला ने 95 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। वो दिग्गज बॉलीवुड सेलिब्रिटी की डिलीवरी करवाने वाले डॉक्टर थे जो करीना कपूर से लेकर अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट तक की डिलीवरी करवा चुके हैं। अपने काम में निपुर्ण डॉक्टर रुस्तम को उनके कार्य के लिए साल 1991 में पद्मश्री के सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। चलिए आपको बताते हैं उन्होंने किन-किन सेलिब्रिटी की डिलीवरी करवाई थी।

बबीता और नीतू कपूर की करवाई थी डिलीवरी

Rustam Soonawala
Rustam Soonawala

डॉक्टर रुस्तम सूनावाला एक जाना-माना नाम थे। खास बात ये है कि उन्होंने आज की जनरेशन की ही नहीं बल्कि रणबीर कपूर और करीना कपूर की मां की भी डिलीवरी करवाई थी। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो सेलिब्रिटी (Famous Celebrity) की पहली पसंद थे। साल 1974 में करीना कपूर का जन्म हुआ और साल 1982 में रणबीर कपूर का, अब साल 2023 में रुस्तम ने ही रणबीर की वाइफ आलिया की डिलीवरी कराई और राहा का जन्म हुआ।

वहीं करीना कपूर के पहले बेटे तैमूर अली खान का जन्म भी रुस्तम सूनावाला ने करवाया था, जिसके बाद वह काफी सुर्खियों में रहे थे। वहीं अनुष्का शर्मा ने वामिका कोहली के जन्म के दौरान रुस्तम सूनावाला से अपनी डिलीवरी करवाई थी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाले ये 3 खिलाड़ी अब नहीं करेंगे कोई विदेशी दौरा, बनकर रह गए हैं सिर्फ घर के शेर

डॉक्टर रुस्तम को कब मिला पद्मश्री

Rustam Soonawala
Rustam Soonawala

बता दें कि डॉक्टर रुस्तम सूनावाला (Famous Celebrity) मुंबई के प्रसिध्द स्त्री रोग विशेषज्ञों में से एक थे। रुस्तम को उनके कार्य में निपुणता के लिए कई सम्मान भी मिले। डॉक्टर को महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्षम होने के लिए और परिवार नियोजन में योगदान के लिए साल 1991 में पद्मश्री से नवाजा गया। वहीं रुस्तम ने 1960 के दशक में पॉलीइथिलीन IUD का आविष्कार किया था, जो बर्थ कंट्रोल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण था। बता दें कि लंबी बीमारी के कारण 5 जनवरी को डॉ. रुस्तम का निधन हो गया।

ये भी पढ़ें: फिर से सना खान के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, अल्लाह का शुक्रिया किया अदा