Famous-Celebrity-Lost-The-Battle-With-Cancer-Breathed-His-Last-In-The-Hospital-Fans-Were-Shocked
Famous celebrity lost the battle with cancer,

Famous celebrity: कई दिनों से कैंसर से जूझ रही मशहूर सेलिब्रिटी (Famous celebrity) ने अब दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस सेलिब्रिटी की मौत बहुत ही कम उम्र में हो गई. इनकी मौत से इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

अपनी अदाओं से सभी का दिल मोह लेती थी. तो चलिए आगे जानते हैं कौन है वो फैंस के दिलों पर राज करने वाली सेलिब्रिटी जिन्होनें सबका साथ छोड़ दिया.

इस Celebrity ने छोड़ा साथ

Assam Singer Gayatri Hazarika Passes Away At 44
Assam Singer Gayatri Hazarika Passes Away At 44

आपको बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि असम की फेमस सेलिब्रिटी (Famous celebrity) सिंगर असमिया गायिका गायत्री हजारिका थीं. गायक की मृत्यु मात्र 44 वर्ष की आयु में हो गई. दरअसल गायत्री हजारिका लंबे समय से कोलन कैंसर से पीड़ित थीं. आज वह कैंसर से जंग हार गईं. गुवाहाटी के नेमकेयर अस्पताल में दोपहर करीब 2:15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

अब अस्पताल की तरफ से डॉक्टर का बयान भी सामने आया है. डॉक्टर ने बताया है कि गायिका गायत्री हजारिका इसी अस्पताल में अपना कोलन कैंसर का इलाज करवा रही थीं. हाल ही में उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Also Read…दिल्ली कैपिटल्स को लगा 440 वोल्ट का झटका, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ IPL 2025 से बाहर

पिछले तीन दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट

मीडिया के मुताबिक पता चला कि फेमस सेलिब्रिटी (Famous celebrity) गायत्री हजारिका पिछले तीन दिनों से इसी अस्पताल में भर्ती थीं. कल उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया और वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली. अब इस खबर से सिंगर के फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री के तमाम कलाकार सदमे में हैं. इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. अब लोग सोशल मीडिया पर सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

CM ने दी श्रद्धांजलि

फेमस सेलिब्रिटी (Famous celebrity) असमिया गायिका गायत्री हजारिका के निधन पर सिर्फ सेलेब्स ही नहीं, बल्कि राजनेता भी शोक जताते नजर आए. लोगों का कहना है कि उनकी कमी कोई नहीं पूरी कर पाएगा. उनके निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री में एक खालीपन पैदा हो गया है. आपको बता दें, गायत्री हजारिका अपनी मधुर आवाज के लिए जानी जाती थीं. अब असम के सीएम डॉ. हिमंत बिस्वा ने भी गायत्री हजारिका के निधन पर दुख जताया है.

कोलन कैंसर क्या है?

कोलन कैंसर को कोलोरेक्टल कैंसर भी कहा जाता है. यह एक ऐसा कैंसर है जो बड़ी आंत कोलन या मलाशय की कोशिकाओं से शुरू होता है। इसके मुख्य लक्षणों में पेट में दर्द, मल में खून आना, दस्त या कब्ज, अचानक वजन कम होना और थकान शामिल हैं। आमतौर पर 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को इसका खतरा होता है।

Also Read…IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज के लिए वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह