Famous-Police-Officers-5-Powerful-Police-Officers-Of-The-Small-Screen-Who-Solved-Thousands-Of-Cases-Like-Meerut-Saurabh-Murder-Case

Famous Police Officers: क्राइम पेट्रोल शो को लोग काफी पसंद करते हैं। इसकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। ये शो पूरे भारत में होने वाली सच्ची अपराधिक मामलों पर आधारित हैं। इस शो में दिखाया जाता है कि पुलिस कैसे मामलों को सुलझाती है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाती है। सच्ची अपराधिक घटनाओं पर आधारित इस सीरियल ने कई एक्टर्स के करियर को संवारा है।

वहीं शो में दिखने वाले रील इंस्पेक्टर्स (Famous Police Officers) को कई लोग रियल समझते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि शो में अपराधियों के छक्के छुड़ाने वाले रील पुलिस इंस्पेक्टरों के बारे में।

1.संजीव त्यागी

Sanjeev Tyagi
Sanjeev Tyagi

संजीव त्यागी को क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड में देखा जा चुका है। वह अलग-अलग प्रदेश के पुलिस (Famous Police Officers) किरदार निभा चके हैं। वह हमेशा एक वरिष्ठ इंस्पेक्टर की भूमिका निभाते हैं। संजीव को पिछले 10 सालों से एक्टिंग के फील्ड में अपने करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डीडी नेशनल टीवी शो से की थी।

2.निसार खान

Nissar Khan
Nissar Khan

निसार खान भी क्राइम पेट्रोल सीरीज के मुख्य पुलिस इंस्पेक्टर्स (Famous Police Officers) में से एक हैं और लगभग हर दूसरे एपिसोड में फैंस को नजर आते हैं। उन्हें महाकाव्य टीवी श्रृंखला महाभारत में आचार्य द्रोण के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। उन्होंने न आना इस देस लाडो में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी जीता है।

3.मनीष राज शर्मा

Manish Raj Sharma
Manish Raj Sharma

मनीष राज शर्मा को भी क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड में देखा जाता है। इन्हें केस को समझने और सुलझाने में देर नहीं लगती। मनीष क्राइम पेट्रोल के काफी पॉपुलर इंस्पेक्टर (Famous Police Officers) हैं। दिल्ली के रहने वाले मनीष दो दशकों से अधिक समय से उद्योग में हैं। वह एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेत प्रशिक्षक और लाइफ कोच हैं।

4.अभिषेक खांडेकर

Abhishek Khandekar
Abhishek Khandekar

अभिषेक खांडेकर भी क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड में नजर आते हैं। उन्होंने साल 2018 में आई फिल्म सिम्बा, 2021 में आई तूफान और द व्हाइट टाइगर में भी अभिनय किया है। इन फिल्मों में भी वह पुलिसकर्मियों (Famous Police Officers) का किरदार निभाते नजर आए हैं।

5.राजेंद्र शिसातकर

Rajendra Sisatkar
Rajendra Sisatkar

क्राइम पेट्रोल के लगभग हर एपिसोड में राजेंद्र शिसातकर पुलिस ऑफिसर (Famous Police Officers) का किरदार निभाते नजर आते हैं। वह इंडस्ट्री के सबसे वरिष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं। वह कई बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रहे हैं और एक प्रसिद्ध एक्टर हैं।

ये भी पढ़ें: को-स्टार रश्मिका मंदाना से 31 साल का ‘AGE GAP’ होने पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले – ‘हीरोइन को कोई परेशानी नहीं…’

हरभजन सिंह ने लाइव कमेंट्री में की जोफ्रा आर्चर की बेइज्जती, लंदन की ‘काली टैक्सी’ से कंपेयर कर दिया विवादित बयान