बॉलीवुड

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारें हैं जिनकी लव स्टोरी की कहानी शुरू तो हुई मगर कुछ समय बाद ही खत्म भी हो गई, वहीं कितने ऐसे भी सितारें है जिन्होनें इस लव स्टोरी की जंग में बाजी मारी और न केवल बाजी मारी बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामीं घरानें के दामाद भी बने. आज हम आपको ऐसे ही कुछ मशहूर घरानों के दामादों से मिलाने जा रहे है. दरअसल, हम आपको उन जोड़ियों के बारे में बताएँगे जो किसी बड़े फ़िल्मी सितारे के घर से ताल्लुक रखती हैं.

कुनाल खेमू

बॉलीवुड फिल्म जगत में चाइल्ड स्टार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर कुनाल खेमू ने अपने से उम्र में पांच साल बड़ी गर्लफ्रेंड सोहा अली खान से शादी की है. बता दें कि कुनाल खेमू पटौदी खानदान के दामाद हैं. पटौदी खानदान राजा महाराजा के खानदान से ताल्लुक रखता है. उन्होंने शर्मिला टैगोर की बेटी और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान से 2015 में शादी की थी.

फरदीन खान

बॉलीवुड के इन 6 मशहूर घरानों के दामाद बने हैं ये सितारें, आखिरी नाम कर देगा हैरान!

बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता फ़िरोज़ खान के बेटे अभिनेता फरदीन खान ने 70 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा से साल 2005 में शादी की थी. फिल्मों में फ्लॉप रहे फरदीन खान ने साल 1998 में आई फिल्म प्रेम अग्न से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। फ़िलहाल वे फिल्मो से दूर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे है.

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के इन 6 मशहूर घरानों के दामाद बने हैं ये सितारें, आखिरी नाम कर देगा हैरान!

अक्षय हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के दामाद हैं. अक्षय ने एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से साल 2001 में शादी की थी। अक्षय का बॉलीवुड करियर 90 के दशक से अभी भी टॉप पर चल रहा है। ट्विंकल खुद भी एक सफल बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, लेकिन उन्होंने शादी के बाद फिल्मो में काम करना छोड़ दिया था.

कुनाल कपूर

बॉलीवुड के इन 6 मशहूर घरानों के दामाद बने हैं ये सितारें, आखिरी नाम कर देगा हैरान!

फिल्म जगत के अभिनेता कुनाल कपूर फिल्म रंग दे बसंती में अपने अभिनय से चर्चा में आये थे, लेकिन उनकी पत्नी बॉलीवुड के कितने बड़े घराने से हैं इस बात की जानकारी आपको शायद ही होगी। बता दें कि कुनाल सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ बच्चन के दामाद हैं.

धनुष

धनुष साउथ के सुपरस्टार हैं और इन्होने बॉलीवुड की भी कई फिल्मो में काम किया है. इन्होने फिल्म राँझना से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इन्‍होने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के भगवान माने जाने वाले मेगास्टार रजनीकांत के दामाद हैं. उन्होंने ऐश्वर्या से साल 2004 में शादी की है.

शरमन जोशी

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी अभिनेता में से एक हैं शरमन जोशी इनका नाम भी इस लिस्‍ट में आता है. जी हां, इतना ही नहीं इन्‍हें गोलमाल और ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स से बॉलीवुड में बड़ी पहचान मिली थी. शरमन पुरानी फिल्मों के मशूहर विलेन प्रेम चोपड़ा के दामाद हैं. उनकी बेटी प्रेरणा चोपड़ा से उन्होंने शादी की है.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!