Famous-Starkids-5-Famous-Starkids-Of-Bollywood-Who-Achieved-Immense-Stardom-Are-Still-Ruling-The-Hearts-Of-Fans-One-Of-Them-Has-Done-Films-In-Every-Genre

Famous Starkids: हिंदी सिनेमा में बॉलीवुड स्टार्स अपने बेटे-बेटियों को भी स्टार्स बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा लेते हैं. कुछ स्टार किड्स ऐसे होते हैं जो सिनेमा में अपना नाम कमा लेते हैं तो कुछ फ्लॉप हो जाते हैं. ऐसे में स्टार्स को नाम कमाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती तो किसी को कम मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन इन स्टारकिड्स (Famous Starkids) ने अपने दम पर अच्छा नाम कमाया है. आज हम आपको ऐसे फेमस स्टारकिड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने माता-पिता कि तरह ही नाम कमाया है.

सलमान खान

Famous Starkids

बॉलीवुड के स्टार्स सलमान खान ने अपने पिता कि तरह ही फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया है. बतौर स्टारकिड्स (Famous Starkids) सलमान खान ने इंडस्ट्री में कदम रखा और आज अपना अलग मुकाम बनाया है. उनके पिता सलीम खान इंडस्ट्री के फेमस लेखक हुए हैं. उन्होंने कई फिल्मों की कहानियां लिखी है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री में उनके बेटों ने कदम रखा था. जिसमें अरबाज खान और सोहेल खान ज्यादा नाम नहीं कमा पाए थे. लेकिन सलमान खान ने अपना अच्छा स्टारडम बनाया है. आज भी सलमान खान का रुतबा पूरे विश्व में छाया हुआ है.

शाहिद कपूर

Famous Starkids

बॉलीवुड में शाहिद कपूर का बोलबाला है. शाहिद के पिता पंकज कपूर बेहतरीन कलाकार हैं. उन्होंने थिएटर और फिल्मों में अच्छा काम किया है. उनकी संजीदा एक्टिंग कि हर कोई तारीफ़ करता है. उन्होंने स्टारकिड्स (Famous Starkids) का बिना कोई फायदा उठाए आज अपने दम पर नाम कमाया है. अपनी पिता कि तरह ही शाहिद के खून भी एक्टिंग आई और उन्होंने भी कई फिल्मों में शानदार काम किया है. हैदर, कबीर सिंह, कमीने जैसी मूवीज में शाहिद ने बताया कि वो कितने अच्छे कलाकार हैं.

सनी देओल

Famous Starkids

बॉलीवुड के वेटेरन स्टार धर्मेन्द्र के बेटे सनी देओल ने भी बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाया है. सनी की फैन फॉलोविंग अच्छी है. उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड (Famous Starkids) में नाम कमाया है. और खुद को साबित किया है. कईं सालों से फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाए हुए सनी देओल आज भी बॉलीवुड में चमकते सितारे हैं. उनके नाम से ही फ़िल्में चलती है.

अजय देवगन

Famous Starkids

बॉलीवुड में सिंघम के नाम से फेमस अजय देवगन एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के बेटे (Famous Starkids) हैं. उन्होंने अपने पिता कि तरफ ही फिल्मों में एक्शन कर सबका दिल जीता है. इतना ही नहीं उनकी एक्टिंग से उन्होंने हर किसी को मोहित कर लिया है. अजय ने नेशन अवार्ड्स भी अपने नाम किए हैं. उन्होंने एक्शन ही नहीं कॉमेडी फिल्मों में भी नाम कमाया है.

संजय दत्त

Famous Starkids

अपने जमाने के सुपरस्टार रहें सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त ने बॉलीवुड में दमदार भूमिका बनाई है. आज भी संजय का नाम बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा नाम है. इतना ही नहीं संजय की माता नरगिस भी बेहतरीन एक्ट्रेस (Famous Starkids) रही हैं. दोनों माता-पिता से एक्टिंग वसीयत में मिलने पर संजय ने उसे बखूबी सम्भाला और अच्छा नाम कमाया है. फिल्मों में संजय कि दमदार एक्टिंग ने सभी को उनका दीवाना बनाया हुआ है.

यह भी पढ़ें : Munna Bhai MBBS की रिलीज के बाद खाली पड़े थे थिएटर, डायरेक्टर के छूट गए थे पसीने, फिर ऐसी ब्लॉक बस्टर बनी फिल्म