Makers Took A Big Decision, A New Actress Will Be Seen In Place Of Dayaben
Makers took a big decision, a new actress will be seen in place of Dayaben

Actress: लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है. इनमें सबसे यादगार है दयाबेन का किरदार, एक्ट्रेस (Actress) दिशा वकानी ने इस किरदार को निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई, लेकिन 2017 में शो से ब्रेक लेने के बाद दिशा कभी वापस नहीं लौटीं.

तब से, प्रशंसक उनकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अब आखिरकार ये इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि शो में नई दयाबेन की एंट्री पक्की हो गई है.

मेकर्स से हुआ था मन मनमुटाव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani)

शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में साफ़ कर दिया कि अब वह एक्ट्रेस (Actress) दयाबेन का रिप्लेसमेंट ला रहे हैं. उन्होंने कहा, “दिशा वकानी के शो छोड़ने पर मैं बहुत परेशान हुआ था.” जेठालाल और दयाबेन दोनों ही शो के अहम किरदार हैं.

दिशा का स्टाइल और बोलने का तरीका पूरे देश में लोकप्रिय हो गया था. इसलिए लंबे समय तक मैंने उन्हें रिप्लेस करने के बारे में सोचा भी नहीं था, लेकिन अब स्थिति हाथ से निकल गई है और शो में एक नई दयाबे को वापस लाना ज़रूरी है.

Also Read….कितनी संपत्ति के मालिक हैं सलमान खान और किस को बनाएंगे अपना वारिस? जानें सबकुछ

सेट पर वापसी हुई मुश्किल

 Tmkoc Producer Asit Kumar Modi
Tmkoc Producer Asit Kumar Modi

असित मोदी ने बताया कि उनका और एक्ट्रेस (Actress) दिशा वकानी का रिश्ता हमेशा अच्छा रहा है. वो चाहते थे, कि दिशा शो में वापस आएं, लेकिन उन्होंने फैमिली पर फोकस करना चुना. महामारी के दौरान वो दोबारा मां बनीं और इस वजह से उनके लिए सेट पर वापसी मुश्किल हो गई. असित ने कहा कि वह अब भी दिशा के संपर्क में हैं, और हाल ही में रक्षाबंधन भी साथ मनाया.

दयाबेन की जगह कौन?

असित मोदी ने बताया कि वह 2022-23 से दयाबेन के रिप्लेसमेंट की तलाश में थे, और अब फाइनल फैसला ले लिया गया है. मेकर्स का मानना है, कि दर्शकों का शो से इमोशनल कनेक्शन बना रहे, इसलिए नई दया को बहुत सोच-समझकर चुना जाएगा. अब फैंस के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है, कि आखिरकार नई दयाबेन कौन होगी और ये एक्ट्रेस (Actress) कब करेगी ग्रैंड एंट्री?

Actress से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिया यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...