'होली छपरियों का त्यौहार’ कहकर फराह खान ने भगवान कृष्णा का उड़ाया मजाक......

Farah Khan: बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान इन दिनों सोनी लिव के कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में बतौर जज नजर आ रही हैं। लेकिन इस दौरान फराह ने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

बता दें कि फराह खान (Farah Khan) ने हिंदुओं के त्योहार होली को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनकर नेटिजन्स भड़क गए हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

Farah Khan ने होली के त्योहार का उड़ाया मजाक

Farah Khan
Farah Khan

दरअसल सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के हालिया एपिसोड में कुक्स को ऐसी फेस्टिवल डिश तैयार करने का चैलेंज दिया गया था जिसमें त्योहार की झलक हो। इस दौरान गौरव खन्ना ने होली के त्योहार को चुना और उसकी याद में गुजिया बनाना शुरू की। कुकिंग के बीच फराह खान (Farah Khan) और शेफ विकास खन्ना गौरव से उनकी स्पेशल डिश के बारे में बातचीत कर रहे थे।

उसी दौरान फराह ने एक विवादित टिप्पणी करते हुए कैमरे के सामने आते हुए कहा कि होली छपरी लड़कों (उपद्रवी युवाओं) का पसंदीदा त्योहार है। उनका ये कमेंट नेटिजन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

Farah Khan को किया जा रहा ट्रोल

Farah Khan
Farah Khan

अब फराह खान (Farah Khan) ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद यूजर्स उन्हें काफी बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘होली सिर्फ एक त्योहार नहीं है, यह प्रेम, एकता और परंपरा का उत्सव है।

हिंदू त्योहारों का अनादर करना कुछ लोगों के लिए एक चलन बन गया है, लेकिन हम अज्ञानता को अपनी संस्कृति पर हावी नहीं होने देंगे। होली का मजाक उड़ाना लाखों लोगों की खुशियों का मजाक उड़ाना है! बॉलीवुड का चुनिंदा आक्रोश लोगों को आकर्षित कर रहा है।’

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह उप-कप्तान, टीम इंडिया के कप्तान बनने का दावेदार ये खिलाड़ी

Farah Khan पर भड़के यूजर्स

Farah Khan
Farah Khan

फराह खान (Farah Khan) की इस टिप्पणी पर एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, @देव_फडणवीस क्या आप इससे सहमत हैं? क्या हम यहां भी त्वरित कार्रवाई देखेंगे? तीसरे ने लिखा, बॉलीवुड के सभी जमात हिंदू द्वेषी कट्टरपंथी हैं। इनके जैसे लोगों को तो 1947 में ही पाकिस्तान भेज देना चाहिए था।

ऐसे नफरती लोगों की फिल्में देखना अपराध है। एक और ने लिखा, पवित्र और अच्छा त्योहार था लेकिन आप बॉलीवुड वालों ने इसे छपरी दिखाया है। बता दें कि अभी तक इस ट्रोलिंग को लेकर फराह खान की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: बिना शादी के बच्चा पैदा करने का शौक रखता हैं ये सेलिब्रिटी, 6 गर्लफ्रेंड से पैदा कर चुका है 5-5 बच्चे