Farah Khan: करण जौहर जब भी अपने विवादित चैट शो कॉफी विद करण का नया सीजन लेकर आते हैं तो वह चर्चा में आ जाते हैं। यहां सेलेब्स अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के कई राज शेयर करते हुए नजर आते हैं। हर सीजन में बॉलीवुड के तमाम जाने-माने सेलिब्रिटीज बतौर गेस्ट नजर आते हैं। शो का हर एपिसोड दिलचस्प होता है। हालांकि कई सितारे अब समझ चुके हैं कि अगर वो इस शो में कुछ भी बोलते हैं तो विवादों में आ जाते हैं।
लेकिन एक सेलेब ऐसी भी हैं जिसे विवाद की कोई परवाह नहीं है। जो दिल खोलकर बोलती नजर आती हैं। ये सेलेब्स कोई और नहीं बल्कि फराह खान (Farah Khan) हैं, जो एक बार कॉफी विद करण में पहुंची तो उन्होंने रणवीर सिंह को डेट करने के लिए लड़कियों को एक अजीब सलाह दे डाली थी।
Farah Khan ने करण के चैट शो में रणवीर को लेकर कही ये बात

फराह खान (Farah Khan) का एक वीडियो इन दिनों फिर से वायरल हो रहा है जिसमें वो करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंची थीं। यहां फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान, टेनिस प्लेयर सान्या मिर्ज़ा के साथ नजर आई थी। जब ये एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था तो फराह ने रणवीर सिंह को लेकर कुछ ऐसी बात बोल दी थी जिस वजह से रणवीर को काफी ट्रोल किया गया था। फराह ने रणवीर सिंह और रणबीर कपूर की सेक्स लाइफ पर चुटकी ली थी। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा था फराह खान ने।
रणवीर को डेट करना है तो कं*डोम लेकर जाओ – Farah Khan

कॉफी विद करण के एक एपिसोड में जब करण जौहर ने फराह खान (Farah Khan) से सवाल किया कि अगर आपकी कोई दोस्त रणवीर सिंह को डेट कर रही है तो उसे क्या सलाह देंगी। इस पर फराह ने कहा कि मैं कहूंगी कि एक बड़ा बॉक्स भरकर कंडोम लेकर जाओ। वहीं करण ने फराह से पूछा कि अगर उनकी दोस्त रणबीर कपूर को डेट कर रही हो तो आप क्या सलाह देंगी।
इस पर फराह ने तपाक से जबाव दिया कि अगर कुछ कंडोम रणवीर सिंह के पास बच गए हो तो वो रणबीर कपूर के पास लेकर जाएं। जाहिर सी बात है कि फराह ने ये सब इसलिए कहा क्योंकि रणवीर को दिलफेंक आशिक कहा जाता है।
दीपिका भी रणबीर को देना चाहती थीं ये गिफ्ट

बता दें कि फराह खान (Farah Khan) और करण जौहर के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं। वह पहले भी इस शो पर नजर आ चुकी हैं। बात करें फराह की कंडोम वाली बात की तो ये कोई नहीं बात नहीं है। इससे पहले दीपिका पादुकोण जब सोनम कपूर के साथ कॉफी विद करण में नजर आई थीं तो उन्होंने रणबीर कपूर को लेकर मजाक में कहा था कि वह रणबीर कपूर को कंडोम का पैकेट गिफ्ट करना चाहेंगी, क्योंकि उन्हें लगता है कि रणबीर को कंडोम ब्रांड का विज्ञापन करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: छोटे पर्दे के 5 रौबदार पुलिस अफसर, जिन्होंने मेरठ सौरभ हत्याकांड जैसे सुलझाए हजारों केस