Suhana khan- बॉलीवुड की स्टार किड सुहाना खान (Suhana khan) आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं। बता दें कि सुहना खान (Suhana khan) किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान की लाडली बेटी हैं। माना जाता है कि शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं। वहीं, शाहरूख भी अपनी लाडली बेटी के लिए काफी प्रोटेक्टिव नजर आते हैं। सुहाना खान (Suhana khan) के इस खास 24वें जन्मदिन पर हम आपको किंग खान के उस इंटरव्यू के बारे में बताते हैं जिसमें वो अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड के लिए कुछ शर्ते रखते हुए नजर आए थे।
शाहरुख खान की 7 शर्तें

दरअसल एक काफी पुराने इंटरव्यू में किंग खान ने अपनी बेटी सुहाना (Suhana khan) के बॉयफ्रेंड के लिए बनाए गए 7 नियम बताए थे। शाहरुख खान के बनाए गए नियम थे-
1. उसके पास एक जॉब होनी चाहिए।
2. उसे ये समझ लेना चाहिए की मैं उसे पसंद नहीं करता।
3. वो इस बात का ध्यान रखे की मैं हर जगह हूं।
4. उसके पास अपना एक वकील तो होना ही चाहिए ।
5. उसे हमेशा ये पता होना चाहिए की सुहाना मेरी प्रिंसेस है उसे कभी ये नहीं सोचना चाहिए की उसने सुहाना को जीता है।
6. अगर उसे तंग किया तो मुझे वापस जेल जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
7. जैसा बर्ताव वो मेरी बेटी के साथ करेगा मैं भी उसके साथ वैसा ही बर्ताव करूंगा
हालांकि ये सात शर्ते बताने के बाद शाहरुख ने बाद में कहा था कि “मुझे पता है एक दिन ऐसा भी आएगा जब मुझे चुप चाप किसी के लिए अपनी बेटी की फीलिंग्स को एक्सेप्ट करना ही होगा।”
डेब्यू फिल्म के बाद ट्रोल हुई थी Suhana khan

दरअसल बॉलिवुड में स्टारकिड्स को फिल्में तो आसानी से मिल जाती हैं लेकिन उनके ऊपर खुद को साबित करने का भी काफी प्रेशर रहता है। सुहाना खान (Suhana khan) ने 2023 में जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स फिल्म द आर्चीज़ से बॉलीवुड में खुद को साबित करने की शुरूआत कर दी है। इस फिल्म में सुहाना (Suhana khan) के साथ साथ दिवंगत श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा ने भी डेब्यू किया था। हालांकि, दर्शकों ने इस फिल्म को ज्यादा पंसद नहीं किया और अपनी खराब एक्टिंग के कारण सुहाना खान को भी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था।
पर्दे पर पिता और बेटी साथ आएंगे नजर

‘द आर्चीज़’ में अपने प्रदर्शन के लिए ट्रोलिंग का शिकार हुई सुहाना (Suhana khan) अब अगली फिल्म में अपने पिता शाहरूख के साथ नजर आने वाली हैं। जी हां अब जल्द ही आपको पिता पुत्री के ये जोड़ी एक ही फिल्म में नजर आने वाली है। रिपोर्टस की मानें तो सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म का नाम किंग है जिसका बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस फिल्म में शाहरूख एक डॉन की भूमिका में नजर आने वाले हैं।