बॉलीवुड़ में कलाकार का फ्लॉप होना बहुत बड़ी बात होती है।ऐसे ही एक कलाकार थे मोहनीश बहल । मोहनीश बहल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में की थी पर उनकी मूवी बॉक्सऑफिस में अपना कमाल ना दिखा पाई। फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला बंद ना हुआ और उन्होंने कई फिल्में दी जो चल ना पाई। इस बीच उन्हें ‘मैंने प्यार किया’ में काम करने का मौका, जो सुपरहिट हुई। यहीं से उनके दिल में उम्मीद की किरण जगी।
पायलट बनने की थी प्लानिंग
एक इंटरव्यू के दौरान मोहनीश बहल ने कहा, ”जब तक ‘मुझे मैंने प्यार किया’ नहीं मिली थी तब मेरा करियर शुरू होकर खत्म भी हो गया था। कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद मैं सोचा कि मेरा करियर खत्म हो गया है और मैं पायलट बनने की प्लानिंग करने लगा। मैं कॉमर्शियल फ्लाइंग लाइसेंस पाने की कोशिश में जुट गया था। ”
इस बीच एक दिन मेरी सलमान खान से मेरी मुलाकात हुई और हम अच्छे दोस्त बन गए। वह खुद भी बॉलीवुड में काम करने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में जब उन्हें ‘मैंने प्यार किया’ से ब्रेक मिला तो उन्होंने विलेन के रोल के लिए मेरी सिफारिश की।”
मोहनीश ने आगे कहा, ”उन दिनों मेरे लिए विलेन का रोल करना कठिन था, क्योंकि मैं एक फ्लॉप हीरो था। मुझे उम्मीद नहीं थी मेरे करियर की असल शुरुआत से इसी से होगी। मोहनीश ने बताया कि इस फिल्म की वजह से वह इंडस्ट्री में पिछले 30 साल से हैं।
मैनें प्यार किया से चमकी किस्मत
बता दें कि फिल्म मैंने प्यार किया का डायरेक्शन सूरज बड़जात्या ने किया था। इसमें सलमान खान के साथ भाग्यश्री लीड रोल में थीं। वहीं इस फिल्म में मोहनीश बहल निगेटिव किरदार में नजर आए थे। मोहनीश इस फिल्म में विलन के किरदार में थे और यहीं से उनके करियर ने टेकऑफ कर लिया। ‘मैने प्यार किया’ सुपरहिट साबित हुई और इसके बाद जैसे मोहनीश का करियर भी चल निकला। यह फिल्म साल 1989 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म साबित हुई थी।