Feroze-Khan-Black-Magic-Destroyed-The-Career-Of-This-Talented-Actor

Feroze Khan: ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ के कलाकार भी अपना करियर बनाने के लिए खूब मेहनत और स्ट्रगल करता है। एक्टर कोई भी हो मेहनत के दम पर ही उन्हें एक मुकाम हासिल होता है। आज हम आपको पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान (Feroze Khan) के स्ट्रगल के बारे में बताने जा रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर की मां उनके बारे में बात करती नजर आ रही हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा एक्टर की मां ने?

Feroze Khan के घर पर होता है जादू-टोना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by lollywoodspace (@lollywoodspace) 

हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान (Feroze Khan) की मां का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फिरोज की मां कह रही है कि हमारे पूरे घर पर बहुत सारे जादू-टोने हुए। मैं आपको क्या हकीकत बताऊं। कभी नींबू से सुई चुबी हुई हमारे घर में लोगों ने फेंकी, तो कभी पुतला बना हुआ फेंक दिया। कभी-कभी बहुत सारे ताबीज फेंक दिए। मुझे कभी ये समझ नहीं आया है कि वो हमारे घर में कैसे आते थे।

फिरोज खान (Feroze Khan) की मां ने आगे कहा कि हमारे घर में ये चीजें आती जरूर थी, लेकिन मैंने कभी अपनी आंखों से नहीं देखा कि किसने वो फेंकी? या कौन लेकर आया? जब मेरे घर जादू हुआ या ताबीज मिले, उस दौरान फिरोज की बहुत तबीयत खराब हुई।

Feroze Khan के घर मिला 11 सुई चुभा नींबू

Feroze Khan
Feroze Khan

फिरोज खान (Feroze Khan) की मां ने आगे कहा अभी कुछ दिन पहले भी हमारे घर में 11 सुई चुभा हुआ नींबू मिला और जिस रात ऐसा हुआ, उस दौरान फिरोज के अब्बू मौत के मुंह से बाहर आए। फिरोज की मां ने बताया कि वो 6 महीने बीमार रहे और मैं बिल्कुल गंजी हो गई। मेरे बाल बिल्कुल उतर गए और फिरोज भी अजीब सी हरकतें करने लगा। मेरे घर में लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए थे। मुझे समझ नहीं आता कि ऐसा करने वालों को क्या मिलता है? जो लोग ऐसा करते हैं वो बस गुनाह कर रहे हैं और जादू है इसलिए ऐसा करने वालों पर वो वापस जाता है।

पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं Feroze Khan

Feroze Khan
Feroze Khan

बता दें कि फिरोज खान (Feroze Khan) खानी, खुदा और मोहब्बत और इश्किया जैसे हिट शो में नजर आ चुके हैं। एक्टर ने हमेशा ही अपने काम से लोगों का दिल जीता है और उनकी एक्टिंग लोगों को खूब पसंद भी आती है। बीते काफी समय से वो विवादों में घिरे हुए हैं। वो अपनी पर्सनल लाइफ और पत्नी अलीजी सुल्तान से तलाक के कारण भी चर्चा में रहे क्योंकि उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें: ‘प्लीज मेरे पैसे मत रोको….’ पाई – पाई के मोहताज हुआ बॉलीवुड का दिग्गज एक्टर, फैंस के सामने गिड़गिड़ाकर बताई सच्चाई

नए साल के साथ ही युजवेंद्र चहल ने लिया धनश्री से तलाक लेने का फैसला! इंस्टाग्राम से डिलीट की सारी तस्वीरें