Film Actor'S Heart Broke Because Of A Dog, Wife Divorced Him After 3 Years Of Marriage

Film Actor : फिल्मी गलियारों से अफेयर, ब्रेकअप, शादी और तलाक जैसी खबरें आती रहती हैं। अक्सर ब्रेकअप या तलाक की वजह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर या आपसी समझ की कमी बताई जाती है। लेकिन आज हम एक एक्टर की बात कर रहे है जिसके तलाक की वजह ही अजीबो-गरीब है।

एक एक्टर (Film Actor) ऐसा भी है जिसने शादी की और शादी के तीन साल बाद ही तलाक ले लिया। लेकिन उसके तलाक की वजह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर नहीं बल्कि कुत्ते थे।

कुत्ते पालना Film Actor को पड़ा भारी

Film Actor

हम बात कर रहे हैं एक्टर (Film Actor) अरुणोदय सिंह की जिन्होंने 13 दिसंबर 2016 को कनाडा की ली एल्टन से शादी की थी। एक्टर ने भोपाल में ली एल्टन के साथ शाही शादी की थी। लेकिन दुर्भाग्य से उनकी शादी 3 साल बाद ही खत्म हो गई और उनका तलाक हो गया। खुद अरुणोदय ने अपने और ली एल्टन के तलाक की वजह भी बताई थी।

बॉलीवुड एक्टर (Film Actor) अरुणोदय सिंह का तलाक एक बेहद अनोखी वजह से हुआ था। उनका रिश्ता किसी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर या आपसी मतभेद की वजह से नहीं बल्कि उनके कुत्तों की वजह से टूटा था।

कुत्तों की वजह से एक्टर अरुणोदय का हुआ तलाक

Film Actor

उन्होंने तलाक के बारे में बात की थी। एक्टर (Film Actor) की पत्नी ली एल्टन कुत्तों के शोर से परेशान रहती थीं। जिसकी वजह से दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया और आखिरकार 2019 में उनका तलाक हो गया। दरअसल अरुणोदय सिंह को कुत्ते पालने का शौक है। उनका इंस्टाग्राम उनके पालतू कुत्तों के साथ उनकी तस्वीरों से भरा पड़ा है।

जब एक्टर (Film Actor) की शादी ली एल्टन से हुई थी, तब भी उन्होंने अपने घर में अपनी पसंद के कुत्ते रखे थे। ये कुत्ते अक्सर आपस में लड़ते और भौंकते रहते थे। अरुणोदय की पूर्व पत्नी ली एल्टन इन कुत्तों की लड़ाई और आवाजों से चिढ़ गई और ऐसे में उन्होंने अरुणोदय से लड़ाई शुरू कर दी।

कुत्तों से परेशान होकर 2019 में लिया तलाक

Film Actor

कुत्तों के शोर की वजह से ये झगड़े इतने बढ़ गए की एक्टर (Film Actor) अरुणोदय सिंह ने अपनी पत्नी को तलाक देने का फैसला कर लिया। एक्टर ने भोपाल के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की और 2019 में उनका तलाक भी हो गया।

अरुणोदय सिंह के तलाक को 6 साल हो चुके हैं, लेकिन इसके बाद एक्टर ने दूसरी शादी नहीं की और 42 साल की उम्र में भी सिंगल हैं।

अरुणोदय ने किया कईं फिल्मों में काम

Film Actor

एक्टर (Film Actor) अरुणोदय सिंह का फिल्मी करियर अरुणोदय सिंह के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2009 में आई फिल्म सिकंदर से की थी। इसके बाद उन्होंने 2011 में आई फिल्म ये साली जिंदगी में काम किया।

वह ‘जिस्म 2’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘मिस्टर एक्स’, ‘ब्लैकमेल’ और ‘मोहनजो दारो’ में भी नजर आए। ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘अपहरण’ में अरुणोदय सिंह के अभिनय को खूब सराहा गया। वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर (Film Actor) अब ‘श्रीमान’ में नजर आएंगे जो 2026 में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें : 632 दिन से टीम इंडिया में वापसी के लिए तरस रहा है ये खिलाड़ी, पहले द्रविड़ अब गंभीर कर रहे हैं नाइंसाफी