Actress Demise: मनोरंजन जगत से हर दिन कोई ना कोई दिल दहला देने वाली खबर आती रहती है। अब हाल ही में फिर से एक खबर ने लोगों का दिल तोड़ दिया है। मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर आई है। एक अभिनेत्री जो पिछले काफी दिनों से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही थी उन्होंने दम तोड़ दिया है। उनके निधन (Actress Demise) की खबर से अब पूरी इंडस्ट्री में मातम छा गया है। और उनके फैन्स का रो-रोकर बुरा हाल है।
हॉलीवुड अभिनेत्री एमिली डेक्वेन का निधन
बता दें हम जिस एक्ट्रेस के निधन (Actress Demise) की बात कर रहे हैं वह भारत से नहीं बल्कि विदेश से हैं। हॉलीवुड एक्ट्रेस एमिली डेक्वेन का पिछले रविवार को 43 साल की उम्र में निधन हो गया। अभिनेत्री के परिवार और पब्लिसिटी एजेंट ने एएफपी को अभिनेत्री के निधन की जानकारी दी। एमिली डेक्वेन बेल्जियम की रहने वाली हैं। अभिनेत्री ने अपने करियर के दौरान कई फिल्मों में शानदार भूमिका निभाई। उन्होंने अपने शानदार अभिनय के लिए गोल्डन पाम और कान फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
कैंसर जैसी बीमारी के चलते हारी जिंदगी
अभिनेत्री एमिली डेक्वेन लंबे समय से दुर्लभ कैंसर से जूझ रही थीं। अभिनेत्री ने अक्टूबर 2023 में प्रशंसकों के साथ साझा किया कि वह दुर्लभ कैंसर से जूझ रही हैं। अभिनेत्री एड्रेनोकोर्टिकल कार्सिनोमा से पीड़ित थीं। यह एड्रेनल ग्रंथि का कैंसर है। इस बीमारी से लड़ते हुए अभिनेत्री ने आखिरकार 16 मार्च को दम तोड़ (Actress Demise) दिया। बेल्जियम की अभिनेत्री एमिली डेक्वेन का रविवार को 43 साल की उम्र में एड्रेनोकोर्टिकल कार्सिनोमा से निधन हो गया, उनके परिवार और एजेंट ने एएफपी को बताया।
रोसेटा से मिली थी एक्ट्रेस को पहचान
बेल्जियम की अभिनेत्री (Actress Demise) एमिली डेक्वेन को डार्डेन ब्रदर्स की फिल्म ‘रोसेटा’ से पहचान मिली। इस फिल्म से अभिनेत्री ने अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इसी फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए अभिनेत्री ने कान फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता और फिल्म ने गोल्डन पाम भी जीता। वह रोसेटा (1999) से प्रसिद्ध हुईं। डार्डेन ब्रदर्स की फिल्म ने कान की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और पाल्मे डी’ओर जीता। डेक्वेन ने अक्टूबर 2023 में अपने निदान का खुलासा किया।
कान्स समेत कई अवार्ड्स किए अपने नाम
वह 2024 में कान फिल्म महोत्सव में लौटीं जहां उन्होंने डार्डेन ब्रदर्स के साथ अपनी जीत की 25वीं वर्षगांठ मनाई और उसी साल रिलीज हुई अपनी अंग्रेजी फिल्म ‘सर्वाइव’ का प्रचार किया। यह फिल्म त्रासदी पर आधारित थी। आपको बता दें पिछले साल आई ‘सर्वाइव’ बेल्जियम की अभिनेत्री (Actress Demise) एमिली डेक्वेन की आखिरी फिल्म थी। जिसके बाद उन्होंने काम करना बंद कर दिया। इस फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस (Actress Demise) का अवॉर्ड मिला था और फिल्म ने गोल्डन पाम जीता था।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 शुरू होने से पहले KKR ने बदला अपना फैसला, अजिंक्य रहाणे को हटा वेंकटेश अय्यर को बनाया कप्तान