Film-Actress-Ishika-Taneja-Left-Industry

Film Actress : ग्लैमर कि दुनिया और फिल्म इंडस्ट्री कि चकाचौंध में हर कोई रम जाता है। ऐसे में कुछ लोग इसमें स्टार बन जाते है तो कुछ लोग इसमें गुम हो जाते है। ऐसे में कुछ लोग इसे छोड़ भी जाते है और फिर कभी लौट कर नहीं आते हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस (Film Actress) है जिसने फिर एक बार कठोर फैसला लेते हुए इस इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया है।

फिल्म एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री

Ishika Taneja

अभिनेत्री (Film Actress) और पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा ने ग्लैमर की दुनिया को छोड़कर आध्यात्म की राह अपना ली है। ज्योतिषपीठ और द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज ने जबलपुर में गुरु दीक्षा दी। इशिका ने कहा कि “शिक्षित हिंदुओं का धर्म में आना जरूरी है। आध्यात्म का मार्ग अपनाने से मन बहुत प्रसन्न होता है। युवा पीढ़ी को आध्यात्म का आचरण करना जरूरी है।” पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म और मशहूर अभिनेत्री के तौर पर मशहूर इशिका ने धर्म और आध्यात्म के क्षेत्र में अपनी नई पहचान बनाई है। ऐसे में इशिका के इस सफर ने चर्चा शुरू कर दी है।

इशिता ने जबलपुर में ली धर्म की दीक्षा

Ishika Taneja

एक्ट्रेस (Film Actress) इशिका तनेजा ने जबलपुर में द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज से गुरु दीक्षा ली इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम उनके जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ है। इशिका ने कहा, गुरुजी ने मुझे जबलपुर आकर गुरु दीक्षा लेने का आदेश दिया था, इसलिए मैंने यहां आकर दीक्षा ली। भगवा वस्त्र पहनकर दीक्षा लेने पहुंची इशिका तनेजा ने शंकराचार्य से दीक्षा लेने का कारण बताते हुए कहा, ‘मैंने अपने लिए बहुत कुछ किया। कई पुरस्कार जीते, कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन वह यात्रा बिल्कुल अलग थी। क्योंकि उसमें शोहरत तो थी, लेकिन शांति और आत्मसंतुष्टि नहीं थी।

इन अवार्ड्स से बटोरी शोहरत

Ishika Taneja

एक्ट्रेस (Film Actress) इशिका तनेजा साल 2017 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं। तनेजा को साल 2018 में मलेशिया के मेलाका में आयोजित मिस वर्ल्ड टूरिज्म में बिजनेस वूमन ऑफ द वर्ल्ड का ताज भी पहनाया गया था। उन्हें भारत की 100 महिला अचीवर्स के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

फिल्म एक्ट्रेस (Film Actress) इशिका तनेजा दीक्षा लेने पहुंचीं और शंकराचार्य से दीक्षा लेने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने लिए बहुत कुछ किया। कई अवॉर्ड जीते, कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन वो सफर बिल्कुल अलग था

यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह फैंस को मिली बुरी खबर, मशहूर इंफ्लूएंसर की हुई अचानक मौत, वजह जानकर लगेगा धक्का