Pushpa: The Rise

Pushpa The Rise: हाल ही में आई साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (‘Pushpa: The Rise’) हर इंसान के दिलो दिमाग पर छाया हुआ है। देश के हर कोने में इस फिल्म को पसंद किया जा रहा है। यहीं वजह है कि इस यह फिल्म अब तक 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी। तो चलिए आपको इस फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से के बारें में बताते है।

1. लाल चंदन की तस्करी की कहानी

Pushpa: The Rise

जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि इस फिल्म की कहानी आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है और इसमें अल्लू अर्जुन पुष्पा का किरदार निभाया है। मेकर्स की मानें तो पुष्पा की कहानी काफी लंबी है। इसलिए इसे दो हिस्सों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्माता वाई रविशंकर ने इंटरव्यू में बताया कि ‘पुष्पा’ की कहानी बहुत लंबी है और ढाई घंटे में इसे पूरा सुनाना या दिखाना मुश्किल है। ऐसे में निर्देशक व कलाकारों ने सोचा कि वह फिल्म को दो भागों में रिलीज करेंगे। बताया तो ये भी जा रहा है कि ‘पुष्पा’ के दूसरे पार्ट पर तैयारियां शुरू हो चुकी है और 10 प्रतिशत तक काम भी पूरा हो चुका है।

2. पुष्पा का दूसरा पार्ट

Pushpa: The Rise

आपको बता दें कि फिल्म पुष्पा की 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी होने के बाद मेकर्स ने इसे दूसरे पार्ट में बनाने का विचार किया। कहानी ने मेकर्स को मजबूर कर दिया कि ‘बाहुबली’ की तरह इसे भी दो पार्ट में बनाया जाए।

3. रोजाना 300 गाड़ियों का इस्तेमाल

Allu-Arjun-Pushpa

फिल्म ‘Pushpa: The Rise’ से जुड़ी सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के ज्यादातर सीन को आंध्र प्रदेश के जंगलों में फिल्माया गया है। ऐसे में फिल्म की पूरी टीम को जंगल ले जाया जाता था। मेकर्स टीम को जंगल ले जाने के लिए रोजाना 300 गाड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ता था।

4. 1500 लोगों को इकट्ठा किया गया

'Pushpa: The Rise'

जैसा कि आप सब जानते है कि फिल्म चंदन की तस्करी पर आधारित है वहीं फिल्म के पहले सीन में चंदन के बड़े-बड़े गठ्ठर दिखाए जाते हैं और ज्यादा भीड़ की जरूरत होती है, इस एक दृश्य के लिए 1500 लोगों को इकट्ठा किया गया था। ‘Pushpa: The Rise’ फिल्म के लिए रोजाना 500 लोगों की जरुरत होती थी। एक गाने में 1000 लोगों को लेना पड़ा।

5. पुलिस ने असली चंदन समझ रोक लिया

'Pushpa: The Rise'

आपको इस फिल्म का सबसे जबरदस्त किस्सा बताते हैं। दरअसल, कुछ दिनों के लिए फिल्म की शूटिंग केरल के जंगलों में हुई थी, जिसके लिए टीम चंदन के आर्टिफिशियल गठ्ठर लेकर केरल के जंगल पहुंच गई। जब टीम वहां से लौट रही थी तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद टीम ने उन्हें समझाया कि वह शूटिंग के लिए कृत्रिम चंदन के लॉग्स का इस्तेमाल कर रहे थे।

6. Allu Arjun से पुष्पा बनने में दो घंटे लगते थे

Pushpa: The Rise

इस फिल्म के लीड रोल में नजर आने वाले अल्लू अर्जुन को पुष्पा बनाने के लिए कई घंटों का समय लगता था। जानकारी के मुताबिक पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन के मेकअप में करीब दो घंटे का समय लगता था। फिर मेकअप हटाने के लिए भी काफी समय ऐक्टर को इंतजार करना पड़ता था।