Sholay

मुंबई, Film Sholay Cast Changed Look: हिंदी सिनेमा के इतिहास में आज तक कई ऐसी फिल्में आई है जिसने दर्शकों के दिलों पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है। उन्हीं में एक साल 1975 में आई ब्लॉक बस्टर फिल्म शोले का नाम भी शामिल है। इस फिल्म को रिलीज हुए 45 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन इसको देखने का क्रेज आज भी लोगों में उतना ही है। संजीव कुमार, धर्मेद्र, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, हेमा मालिनी और अमजद खान जैसे बड़े स्टारकास्ट से सजी यह मूवी दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

Sholay

बदल गया Sholay के कास्ट का लुक

इसका एक डायलॉग ‘अरे वो सांबा, कितने आदमी थे’ आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा रहता है। इस फिल्म के हर एक किरदार ने अपनी एक्टिंग और डायलॉग से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के स्टारकास्ट पहले से अब कितना बदल चुके हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको शोले के सभी किरदारों के पहले और अब के बीच के अंतर को दिखाने वाले हैं।

धर्मेंद्र

Dharmendra

फिल्म शोले में जय और वीरू की दोस्ती की मिसाल आज भी दी जाती है। बता दें कि, वीरू का किरदार सदाबहार स्टार धर्मेंद्र ने निभाया था। अमिताभ बच्चन से कुछ साल बड़े, धर्मेंद्र भी एक स्टार थे जब वह ‘शोले’ के कलाकारों में शामिल हुए। हालांकि ‘शोले’ के बाद धर्मेंद्र ने कई और सुपरहिट फिल्मों में काम किया। जिसके बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया। लेकिन अभिनेता ने बाद में फिल्म ‘अपने’ में अपने बेटों के साथ वापसी की। एक्टर लुक अब पहले से काफी बदल चुका है।

अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan

शोले (Sholay) में जय का किरदार इंडस्ट्री के महानायक यानी अमिताभ बच्चन ने निभाया था। इसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। उनका शांत स्वाभाव लोगों के दिलों में घर कर गया था। हालांकि बिग बी आज भी काफी हैंडसम नजर आते है लेकिन पहले से उनका लुक अब बहुत बदल चुका है।

हेमा मालिनी

Hema Malini

मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने शोले में बसंती का किरदार निभाया था। वहीं इस फिल्म में बसंती और वीरू की भूमिका निभाने वाले धर्मेंद्र के बीच रोमांस चरम पर था। इस फिल्म में धर्मेंद्र पर हेमा का क्रश सिर चढ़कर बोल रहा था। इसके बाद उन्होंने 1980 में शादी कर ली और अभिनेत्री ने शादी के बाद भी काम करना जारी रखा। हालांकि अब वह पहले से काफी बदल चुकी हैं।

जया बच्चन

Jaya Bachchan

ब्लॉक बस्टर फिल्म शोले (Sholay) में ठाकुर की बहु राधा का किरदार जया बच्चन ने निभाया था। इसमें उनका किरदार बिल्कुल सिंपल था। हालांकि इस फिल्म के दौरान अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी हो चुकी थी और फिल्म की शूटिंग के दौरान जया बच्चन अपनी पहली संतान श्वेता के साथ गर्भवती थीं। जया ने अपने बच्चों के साथ रहने के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया और 1990 के दशक में फिल्मों में वापसी की। हालांकि इन दिनों वह राजनीति में सक्रिय हैं।

हेलेन

Helen

फिल्म शोले में ‘महबूबा’ गाने पर अभिनेता जलाल आगा के साथ एक्ट्रेस और डांसर हेलेन ने भी अपनी भूमिका निभाई थी। मालूम हो कि, इस फिल्म के सेट पर ही लेखक सलीम खान की मुलाकात हेलेन से हुई और सलीम एक्ट्रेस को अपना दिल दे बैठे और आखिरकार उन दोनों ने बाद में शादी कर ली।

सचिन (Sholay)

Sachin

फिल्म में अहमद के रूप में सचिन का छोटा सा रोल था। अभिनेता ने बाद में 1980 के दशक में कई फिल्मों में मुख्य भूमिकाएँ निभाईं और मराठी सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई।

जगदीप

Jagdeep

सुपरहिट फिल्म में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार अभिनेता जगदीप ने निभाया था, और खास बात तो यह कि, कई सालों के बाद अभिनेता ने ‘सूरमा भोपाली’ के नाम पर एक फिल्म का निर्देशन भी किया।

असरानी (Sholay)

Asrani

शोले में जेलर का किरदार कोई कैसे भूल सकता है। इस किरदार में कॉमेडी एक्टर असरानी नजर आए थे। हालांकि फिल्म में उनका रोल छोटा सा ही था लेकिन उन्होंने उसमें भी दर्शकों को काफी हंसाया। बता दें कि, हालांकि एक्टर आज भी बॉलीवुड का हिस्सा बने हुए हैं।

विजू खोटे (Sholay)

Viju Khote

फिल्म शोले (Sholay) में कालिया का किरदार अभिनेता विजू खोटे ने निभाया था। मूवी में सांभा और कालिया की जोड़ी काफी फेमस हुई थी और साथ में इनका एक डायलॉग भी हालांकि, सांभा के साथ, कालिया की सिर्फ एक लाइन थी और फिर भी दोनों किरदार काफी ज्यादा फेमस हो गए। फिल्म में उनका डायलॉग ‘सरदार, मैंने आपका नाम खाया है’ आज भी लोगों के जेहन में है।

जानिए क्या होता है त्रिपुंड तिलक, कैसे दिलाता है 27 देवों का आर्शीर्वाद, साइंस भी मानता है फायदा

"