बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल (Vicky Kaushal) अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर मुश्किलों में फंस सकते हैं. दरअसल एक युवक ने विकी कौशल (Vicky Kaushal) के खिलाफ इंदौर शहर के थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. बता दें कि कुछ दिनों पहले विकी अपनी फिल्म की शूटींग को लेकर शहर आए हुए थे. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?
युवक ने की कार्रवाई की मांग
दरअसल शादी के बाद विकी कौशल (Vicky Kaushal) अपने नए फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर पहुंचे थे. जहां वह सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ फिल्म की शूटींग कर रहे हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर बाइक से घुमते हुए उनकी और सारा की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस मामले में नया मोड़ तब सामने आया जब एक युवक ने उस बाइक के नंबर को अपना बताते हुए थाने पहुंच गया और कार्रवाई करने की मांग करने लगा.
थाने में दर्ज हुई शिकायत
रिपोर्ट्स के अनुसार शिकायतकर्ता का नाम जय सिंह यादव है. उसका कहना है कि- फिल्म के एक सीन में जिस बाइक संग विकी कौशल (Vicky Kaushal) को दर्शाया गया है. वह वाहन नंबर मेरा है. मुझे नहीं पता कि फिल्म यूनिट को इसके बारे में जानकारी है या नहीं, लेकिन यह अवैध है. उन्होंने मेरे परमिशन के बिना ही मेरे बाइक का नंबर इस्तेमाल किया हैं. मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. युवक का कहना है कि मामले में कार्रवाई होनी चाहिए.
जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र सोनी ने बताया कि हमें शिकायत मिली है. जिसकी जांच चल रही है. जांच में देखा जाएगा कि फिल्म में बाइक के नंबर प्लेट का इस्तेमाल अवैध रूप से किया गया है या नहीं. इसके बाद ही मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार जो उचीत कार्रवाई होगी वह की जाएगी.
‘लुका छुपी 2’ शूटिंग कर रहे हैं विकी और सारा
बता दें कि कुछ दिनों पहले विकी कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें दोनों बाइक से इंदौर की सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे थे. इन दिनों दोनों इंदौर में अपनी आने वाली फिल्म ‘लुका छुपी 2’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्हाल फिल्म युनिट और विकी कौशल मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं.
Vehicle number used in the movie sequence is mine; don't know if the film unit is aware of it…This is illegal, can't use my number plate without permission. I have given a memorandum at the station. Action should be taken in the matter: Complainant Jai Singh Yadav (1.1.22) pic.twitter.com/CkpZBVUndu
— ANI (@ANI) January 1, 2022