Following-The-Footsteps-Of-Armaan-Malik-This-Youtuber-Also-Has-Two-Wives-A-Film-Has-Been-Made-On-Their-Love-Story

Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 में सबसे ज्यादा लाइमलाइट दो बीवियों के साथ पहुंचे अरमान मलिक बटोर रहे हैं। हालांकि पायल शो से बाहर हो चुकी हैं और कृतिका अब भी घर में मौजूद हैं। हाल ही में बिग बॉस के एक एपिसोड में अरमान मलिक (Armaan Malik) की दूसरी पत्नी ने सनी राजपूत (Sunny Rajput) का जिक्र किया था। कृतिका ने बताया था कि उसकी भी दो बीवियां हैं और बेड पर उनके बीच लेटकर वीडियो बनाता है। जिस पर सनी राजपूत ने कृतिका को जवाब दिया था। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि कौन है ये यूट्यूबर जिसने अरमान मलिक की तरह दो शादियां रचाई है।

Armaan Malik की पत्नी पर यूट्यूबर का पलटवार

अरमान मलिक के नक्शेकदम पर चल रहा है ये यूट्यूबर, घर में रखता है दो-दो पत्नियां, खुद को बताता है इंडिया का फ्यूचर 

कृतिका मलिक के इस बयान पर यूट्यूबर सनी राजपूत ने वीडियो बनाकर जवाब दिया था। सनी ने कहा था कि पहले अरमान मलिक (Armaan Malik) ने और अब कृतिका ने उनके रिश्ते के बारे में बोला है। जबकि ये लोग खुद भद्दे वीडियोज बनाते हैं। दूसरों को जज करने से पहले खुद को देखो। तू अपनी हिस्ट्री चेकर कर। तूने क्या किया है किसी के घर में जाकर। किसी ने तुझे विश्वास करके नंबर दिया फोटो लेने के लिए और तूने तो फोटो क्या बंदा ही ले लिया।

इस यूट्यूबर की भी हैं Armaan Malik की तरह दो पत्नियां

अरमान मलिक के नक्शेकदम पर चल रहा है ये यूट्यूबर, घर में रखता है दो-दो पत्नियां, खुद को बताता है इंडिया का फ्यूचर 

यूट्यूबर सनी राजपूत सोशल मीडिया पर अरमान मलिक (Armaan Malik) की तरह ही खासा एक्टिव रहते हैं। इनके कई यूट्यूब चैनल हैं। जहां ये अपनी दो बीवियों के साथ रील्स बनाकर शेयर करते हैं। सनी की एक पत्नी का नाम रूप राजपूत है और दूसरी पत्नी का नाम मानसी राजपूत है। अरमान मलिक की तरह, सनी राजपूत को भी दो शादियां करने के कारण लोगों की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। यूजर्स इन पर भद्दे कमेंट्स करते हैं। वहीं सनी राजपूत को इंस्टाग्रां पर 142K यूजर्स फॉलो करते हैं। यूट्यूबर ने अपनी शादी को लेकर यूट्यूब पर एक फिल्म भी बनाई है जिसका नाम ट्रूथ ऑप टू वाइफ है। जिसमें उन्होंने अपनी दो पत्नी रखने की स्टोरी बताई है।

रूप से हो रही थी पहली शादी

अरमान मलिक के नक्शेकदम पर चल रहा है ये यूट्यूबर, घर में रखता है दो-दो पत्नियां, खुद को बताता है इंडिया का फ्यूचर 

सनी राजपूत ने वीडियो में बताया था कि उनकी पहली शादी रूप से हुई थी। दोनों स्कूल में मिले थे। लेकिन उनका परिवार इस शादी से राजी नहीं था। रूप की फैमिली किसी NRI लड़के से उसकी शादी कराना चाहते थे। जिस वजह से दोनों की शादी नहीं हो सकी। वहीं सनी की मानसी से मुलाकात कॉलेज के यूथ फेस्टिवल में हुई। वह रूप को भुलाना चाहते थे इसलिए किसी और से शादी के लिए तैयार थे। इसलिए वह लाइफ में मूव ऑन कर गए। उन्होंने मानसी से शादी की बात की और बात बन गई।

IND vs ZIM: पहला टी20 हारते ही ओपनिंग जोड़ी में हुआ बड़ा उलटफेर, अभिषेक शर्मा को इस बल्लेबाज ने किया रिप्लेस!

रूप के बाद मानसी को बनाया दूसरी पत्नी

अरमान मलिक के नक्शेकदम पर चल रहा है ये यूट्यूबर, घर में रखता है दो-दो पत्नियां, खुद को बताता है इंडिया का फ्यूचर 

वहीं कुछ समय बाद सनी की मुलाकात रूप से कॉलेज में हुई। जब इनके मिलने की बात परिवाल वालों को पता चली तो रूप की फैमिली ने उन्हें घर से निकाल दिया था। फिर जब रूप को सनी ने अपना लिया तो मानसी का दिल टूट गया और वह सनी से दूर हो गई। जिसके बाद सनी और रूप ने शादी कर ली। उनकी एक बेटी भी हो गई। वहीं एक रिश्ता टूटने के कारण कोई मानसी से शादी के लिए राजी नहीं होता। एक दिन अचानक से सनी का कॉल मानसी को आता है। बातें होती हैं और फिर रूप, सनी से कहती हैं कि वह मानसी से शादी कर लें। पहली पत्नी का कहना था कि अगर तीनों की गलती है तो, एक को इसे भुगतना नहीं चाहिए। जिसके बाद मानसी अरमान मलिक (Armaan Malik) की दूसरी पत्नी कृतिका की तरह ही सनी की बीवी बन जाती है।

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या का होगा तलाक! सुबह उठते ही होने लगता है झगड़ा, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश