Hina Khan: एक्टिंग की चकाचौंध भरी दुनिया दूर से देखने में जितनी अच्छी लगती है, असल में उतनी होती नहीं है। यहां तक आने के लिए हर स्टार को काफी मेहनत करनी पड़ती है। कई बार उन्हें रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) के साथ। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इन दिनों एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार उन्हें अपने रंग की वजह से फिल्म से हाथ धोना पड़ा था। इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किया। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा हिना खान ने।
सांवले रंग की वजह से Hina Khan को फिल्म से किया गया बाहर

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि कैसे बॉलीवुड में रंगभेद चलता है। कई बार ऐसा होता है कि फिल्म की कहानी पसंद नहीं आती, तो कई बार उस वक्त तो किरदार नहीं करना चाहते, लेकिन बहुत सारे प्रोजेक्ट ऐसे होते हैं जिन्हें करने के लिए आप एक्साइटेड होते हैं, पर उसमें काम कर नहीं पाते। एक्ट्रेस ने बताया, ‘मुझे याद है मैं एक प्रोजेक्ट इसलिए नहीं कर पाई क्योंकि मैं कश्मीरी लड़की जैसी नहीं दिखती। मैं कश्मीरी हूं और मैं भाषा भी बोल सकती हूं, लेकिन मुझे कास्ट नहीं किया गया क्योंकि मेरा रंग सांवला है और मैं बहुत ज्यादा गोरी नहीं हूं।’ एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें इस रिजेक्शन के बाद बहुत बुरा लगा था।
Hina Khan को ऐसे मिली पहचान

बता दें कि हिना खान (Hina Khan) ने साल 2009 में टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में अपनी पहचान बनाई। शो में उन्होंने अक्षरा सिंघानिया का किरदार निभाया था। इसके बाद एक्ट्रेस कई सारे गानों, खतरों के खिलाड़ी 8 और बिग बॉस 11 जैसे रिएलिटी शो में नजर आईं। बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले हिना खान एयर होस्टेस बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी किस्मत ने उन्हें एक्टिंग की तरफ धकेल दिया। आज हिना एक जाना-माना नाम हैं। एक्ट्रेस को 20 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। अपने काम से उन्होंने हमेशा फैंस का दिल जीता है।
ब्रेस्ट कैंसर का डटकर सामना कर रही हैं Hina Khan

बता दें कि हिना खान (Hina Khan) साल 2024 से मुसीबतों से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी कि वह ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। हिना लगातार अपने फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं। फिलहाल उनका ट्रीटमेंट चल रहा है और उनके कीमोथेरेपी के 8 सेशन्स पूरे हो चुके हैं। एक्ट्रेस अब ठीक होने की राह पर हैं। इस मुश्किल घड़ी में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल उनके साथ खड़े हैं वहीं फैंस भी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: दूसरों की मेहनत पर मौज उड़ा रहे हैं ये सितारे, कभी गुमनामी में काट रहे थे ज़िंदगी