Payal Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 में यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपनी दो बीवियों पायल और कृतिका के साथ एंट्री की थी। जिसके बाद पायल दूसरे हफ्ते में ही घर से बेघर हो गई थीं। अरमान अब अपनी दूसरी पत्नी कृतिका के साथ शो में नजर आ रहे हैं। वहीं पायल भी शो को लेकर काफी एक्टिव हैं और लगातर व्लॉग्स में अरमान और कृतिका का पक्ष लेती रहती हैं। हाल ही में पायल मलिक (Payal Malik) ने अपने व्लॉग्स में कुछ ऐसा कह दिया जिससे एक बार फिर उनका दर्द झलक उठा है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं Payal Malik

बता दें कि अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हर दिन शो से जुड़ी अपडेट या यूजर्स के सवालों के जवाब देती रहती हैं। वह अपने इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब चैनल तक को अपडेट रखने की कोशिश कर रही हैं, जिसमें वो अपने बच्चों और बाकी घर में रहने वाले लोगों के साथ नजर आती हैं। साथ ही बीच बीच में वह शो से जुड़े अपने पॉइंट्स भी रखती हैं। हाल ही में उन्होंने शो में कंटेस्टेंट्स द्वारा बनाए जा रहे व्लॉग पर बात की।
व्लॉगिंग को लेकर बोलीं Payal Malik

बिग बॉस ओटीटी 3 के एक लेटेस्ट एपिसोड में घर के सभी सदस्य अपने-अपने फोन से व्लॉगिंग करते दिखे। जिसमें सभी कंटेस्टेंट एक – दूसरे के बारे में अपने-अपने ओपिनियन देते नजर आए। इसी बीच अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग डाला, जिसमें उन्होंने कंटेस्टेंट्स द्वारा फोन से घर में व्लॉगिंग पर अपनी बात रखी। जहां उन्होंने घर के अंदर के एनवायरमेंट के साथ साथ पति अरमान और कृतिका को लेकर भी बात की।
Payal Malik को हुई कृतिका से जलन

हाल ही में बिग बॉस ओटीटी के घर में सभी कंटेस्टेंट्स को व्लॉग बनाने का टास्क दिया गया था, जिसमें अरमान और कृतिका ने भी टास्क पूरा करते हुए व्लॉग बनाया, लेकिन दोनों ने अपने व्लॉग में कहीं भी पायल का जिक्र नहीं किया और यही बात पायल मलिक (Payal Malik) को खल रही है। उन्होंने अपने यूट्यूब व्लॉग में कहा, सब लोग जो हैं, वो पॉजिटिव होते जा रहे हैं, पर अरमान और कृतिका अकेल व्लॉगिंग कर रहे हैं। एक बार भी व्लॉग में मेरा नाम नहीं लिया कि पायल भी होती हमारे साथ व्लॉग में। ये चीज मुझे काफी बुरी लगी। पायल की ये बात सुनकर साफ लग रहा है कि वह अरमान और कृतिका की इस हरकत से खुश नहीं हैं। बता दें कि इससे पहले अरमान और कृतिका को बिग बॉस के घर में रोमांटिक होते भी देखा गया था।
ये भी पढ़ें: नताशा-हार्दिक के बाद अब सैफ और करीना कपूर का भी होने वाला है तलाक, एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं – वो हमेशा
श्रीलंका दौरा इस खिलाड़ी के करियर का साबित होगा पहला और आखिरी, अजीत अगरकर ने चुनकर की सबसे बड़ी गलती