France Mourns Rashid Khan'S Death Before Iind Vs Afg Series

Rashid Khan : भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की शृंखला का आगाज 11 जनवरी 2024 को मोहाली में होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच होने वाली इस शृंखला का फैंस बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे है,भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा  (Rohit Sharma)और दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) इसी शृंखला के साथ भारतीय टीम के लिए लंबे समय के बाद टी20 फॉर्मेट में खेलेंगे। इस दौरान एक बहुत बुरी खबर सामने आ रही है,मशहूर हस्ती राशिद खान (Rashid Khan) के मौत की खबर सामने आ रही है

Rashid Khan के मौत से ग़म में दुबे लोग

Rashid Khan
Rashid Khan

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की शृंखला से पहले मशहूर हस्ती राशिद खान की अचानक मौत ने लोगों को झकझोर दिया है। हालांकि हम जिस राशिद खान की बात कर रहे है वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afganistan Cricket Team) के युवा खिलाड़ी नहीं बल्कि भारतीय संगीतकार राशिद खान (Rashid Khan) है। जिन्हे उस्ताद राशिद खान के नाम से जाना जाता है।

कोलकाता स्थिति अस्पताल में प्रोस्टेट कैंसर का इलाज करा रहे राशिद खान ने 9 जनवरी को अंतिम सांस लिया। उनकी मौत के बाद सोनू निगम,रेखा भारद्वाज जैसे कई मशहूर गायकों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्ट्रॉय लगाकर इनकी मौत पर शोक जताया।

यह भी पढ़ें :रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास, ये 26 साल का खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान, जड़ चुका है 2271 रन

ऐसा रहा है राशिद खान का करियर

Rashid Khan
Rashid Khan

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) सीरीज का फैंस बेबसब्री से इंतजार कर रहे है,इसी दौरान भारतीय संगीतकार उस्ताद की मौत ने भारतीय प्रशंसकों को झकझोर दिया है। अगर भारतीय संगीतकार राशिद खान (Rashid Khan) के गानों की बात करें तो उन्हे फिल्म जब वी मेट के गाने आओगे जब तुम साजन के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा।

इसके अतिरिक्त इन्होंने फिल्म शादी में जरूर आना के गाने “तू बनजा गली बनारस की”,इसके अतिरिक्त फिल्म हेत स्टोरी के गाने “कभी आईने पर लिखा तुझे” ,राज 3 के गाने “दीवाना कर रहा है” जैसे की हिट गानों को कम्पोज भी किया है। अचानक राशिद खान की मृत्य  से भारतीय संगीत जगत को एक बड़ी क्षति हुई है।

यह भी पढ़ें :क्रिकेट जगत में फिर घटी बड़ी दुर्घटना, गेंद लगने से मैदान पर ही हो गई मौत, शोक में डूबे दुनियाभर के लोग

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...