फ्रीडा पिंटो ने 6 साल तक देव पटेल को किया डेट, अब बिना शादी इस फोटोग्राफ के बच्चे की बनेगी मां

मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो फिल्म स्लमडॉग मिलियेनर में अपनी जबर्दस्त एक्टिंग से सभी को चौंका दिया था. इस फिल्म में फ्रीडा लतिका के रोल में दिखाई दी थीं. इस फिल्म से वह दुनियाभर में फेमस हो गईं.

फ्रीडा पिंटो ने 6 साल तक देव पटेल को किया डेट, अब बिना शादी इस फोटोग्राफ के बच्चे की बनेगी मां

बता दें इस फिल्म के शूट के दौरान फ्रीडा का दिल लीड एक्टर देव पटेल पर आ गया था. फिल्म के शूट के दौरान ही दोनों को प्यार हो गया था. उसकी उनकी रील लाइफ जोड़ी रियल लाइफ में भी बन गई. जिसके बाद दोनों एक-दूजे को डेट करना शुरू कर दिया.

फ्रीडा पिंटो ने 6 साल तक देव पटेल को किया डेट, अब बिना शादी इस फोटोग्राफ के बच्चे की बनेगी मां

फ्रीडा पिंटो ने देव पटेल के बाद रॉनी बकार्डी को दिया डेट, अब फोटोग्राफर कोरी के बच्चे की बनने जा रहीं मां  

जानकारी के मुताबिक फ्रीडा पिंटो  और देव पटेल ने लगभग 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. देव के साथ फ्रीडा सीरियस रिलेशनशिप में थीं. ये दोनों जब एक दूसरे को डेट कर रहे थे तब फ्रीडा 30 साल की और देव 24 साल के थे. ये दोनों एक दूजे के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे. इनका प्यार देख कर हर किसी को लगने लगा था कि ये जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि जब इनके ब्रेकअप की खबरें आईं तो इनके फैंस हैरान रह गए.

फ्रीडा पिंटो ने 6 साल तक देव पटेल को किया डेट, अब बिना शादी इस फोटोग्राफ के बच्चे की बनेगी मां

वहीँ अगर हम फ्रीडा पिंटो की बात करें तो वह आज अपना 37 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में आज हम आपको उनके बर्थडे के मौके पर उनके लव लाइफ के बारे में बताएंगे.

देव पटेल से था गहरा रिश्ता

स्लमडॉग मिलेनियर में एक साथ काम करते-करते प्यार हो गया. जिसके बाद देव पटेल और फ्रीडा पिंटो ने लगभग 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया, लेकिन इनका रिश्ता लंबा नहीं चल सका और ब्रेकअप हो गया. जानकारी के मुताबिक अलग होने के बाद भी दोनों अभी भी अच्छे फ्रेंड हैं.

फ्रीडा पिंटो ने 6 साल तक देव पटेल को किया डेट, अब बिना शादी इस फोटोग्राफ के बच्चे की बनेगी मां

फ्रीडा पिंटो इतने लोगों को किया डेट, लेकिन नहीं चल सका लम्बा रिलेशन

फ्रीडा पिंटो का देव के बाद रॉनी बकार्डी से जुड़ चुका है नाम

देव पटेल के बाद फ्रीडा पिंटो ने पोलो प्लेयर रॉनी बकार्डी को डेट करना शुरू कर दिया था. हालांकि  रॉनी के साथ भी फ्रीडा रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और कुछ सालों बाद उनका भी ब्रेकअप हो गया.

फ्रीडा पिंटो ने 6 साल तक देव पटेल को किया डेट, अब बिना शादी इस फोटोग्राफ के बच्चे की बनेगी मां

फ्रीडा बनने वाली है कोरी ट्रैन के बच्चे की मां

फ्रीडा क आखिरकार इतने लोगों को डेट करने के बाद अब  सच्चा लाइफ पार्टनर मिल गया. ट्रैन एक एडवेंचर फोटोग्राफर हैं, उन्होंने कुछ साल पहले ही सगाई कर ली थी. इस साल फ्रीडा ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. वह जल्द ही कैरी के बच्चे की मां बनेंगी.

फ्रीडा पिंटो ने 6 साल तक देव पटेल को किया डेट, अब बिना शादी इस फोटोग्राफ के बच्चे की बनेगी मां

इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

स्लमडॉग मिलियनेर के अलावा फ्रीडा तृष्णा, ब्लैक गोल्ड, नाइट ऑफ कप्स, डेजर्ट डांसर, लव सोनिया, मोगली जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

फ्रीडा पिंटो ने 6 साल तक देव पटेल को किया डेट, अब बिना शादी इस फोटोग्राफ के बच्चे की बनेगी मां