Sanjay Leela Bhansali: हिंदी फिल्मों के जानेमाने निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की बात जब जब की जाती है तब तब उनके ग्रैंड और भव्य सेट का जिक्र ना हो तो ये न्यायसंगत नहीं होगा। अपनी फिल्मों में संजय लीला भंसाली परफेक्शन की तलाश में इतने मंहगे सेट बनाते हैं कि उनके सेट की कॉस्टिंग ही सुर्खियां बन जाती है। आज हम आपको बताने वाले हैं इनके उन पांच सेटों के बारे में जिनकी कॉस्टिंग सुनकर आप की आंखे खुली की खुली रह जाएंगी।
1.पद्मावत

25 जनवरी 2018 को आई इस फिल्म के रिलीज होने से पहले इतना विवाद हुआ था कि कई हजारों लोग सड़कों पर उतर गए थे… वहीं पूरी फिल्म में कोस्ट्यूम से लेकर भव्यता को दर्शाते हुए सेट इतने क्रिएटिव थे की लोगों ने इस फिल्म को खूब पंसद किया था। वहीं बताया जाता है कि इस फिल्म को लेकर पहले भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) राजस्थान के चित्तोड़गढ़ किले में शूटिंग करने वाले थे लेकिन लोगों ने काफी ज्यादा विरोध किया और कई लाखों के सेट तोड़ दिए गए थे, जिसके बाद भंसालीने उस किले को मुंबई में ही रिक्रएट करवा दिया। फिल्म के सेट पर करोड़ों खर्च करन के कारण ही इस फिल्म का बजट 200 करोड़ के पार पहुंच गया था।
2.गोलियों की रासलीला राम-लीला

रनबीर सिंह और दिपिका पादुकोण की ये सुपर हिट फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म में एक गाना था ‘नगाड़ा संग ढोल’ इस गाने में दिपिका को एक हवेली के कोर्टयार्ड में तीस किलो का लहंगा पहनकर नाचना था, और इसी गाने के लिए बनाया गया ये सेट मुंबई में किसी फिल्म के लिए बनाया गया सबसे मंहगा सेट था। इस सेट के संबंध में यह भी कहा जाता है कि भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने अपनी कुछ लोगों की टीम के साथ मिलकर कई महीनों तक इस सेट को बनाने के लिए एक खास लोकेशन की तलाश की थी।
3. बाजीराव मस्तानी

भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की इस फिल्म को देखकर एक बार तो दर्शक भी हैरत में पड़ गए थे, क्योंकि फिल्म के हर सेट पर बड़ी ही बारीकी से काम हुआ था जिसके कारण फिल्म में दिखाई गई हर इमारत एकदम असली नजर आ रही थी। वहीं इस फिल्म के लिए भंसाली ने दूसरा शीश महल बना दिया था .. फिल्म में दिखाए गए आईना महल के सेट को बनाने में लगभग 35 दिन लगे थे वहीं इस सेट पर इस्तेमाल किए गए 20 हजार आइनों को जयपुर से मंगवाया गया था। साथ ही फिल्म में दिखाया गया शनिवार वाड़ा फिल्म का सबसे बड़ा सेट था जिसे बनाने में 45 दिन लग गए थे। रिपोर्टस के मुताबाकि इस सेट को बनाने के लिए 45000 लकड़ी के फट्टों और हाथ से नक्काशी की गई लकड़ी का इस्तेाल किया गया था।
4. देवदास
2005 में आई देवदास भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के कई बेहतरीन कामों का ही एक नमूना है। बताया जाता है कि भंसाली इस फिल्म में सेटों को लेकर काफी काम कर रहे थे वो इस फिल्म में केवल परफेक्शन पर ध्यान दे रहे थे। यही कारण भी था कि पारो की हवेली से लेकर चंद्रमुखी के कोठे तक सब कुछ एकदम परफेक्ट दिख रहा था। रिपोर्टस के अनुसार बताया जाता है कि चंद्रमुखी का कोठा एक आर्टिफिशियल नदी के किनारे बनवाया गया था, जिसमें 12 करोड़ रुपये खर्च हो गए थे और पारो की पूरी हवेली के लिए 3 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।
5. सांवरिया
2007 में आई इस फिल्म में रणबीर कपूर और सूनम कूपूर ने डेब्यू किया था, 45 करोड़ में बनी ये फिल्म भले ही मात्र 39.22 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई, लेकिन इस फिल्म से सेटस ने लोगों को काफी प्रभावित किया था। बताया जाता है कि फिल्म के ज्यादातर सेट्स पेंटिंग्स से प्रेरित थे, मुख्यत: कश्मीरी और राजस्थान की पेंटिंग्स। साथ ही ये भी कहा जाता है कि भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने फेमस आर्टिस्ट रहे विन्सेंट वैन गो के काम से भी प्रेरणा लेकर इस फिल्म के सेन बनवाए थे।