From-Mirzapur-3-To-Farzi-2-These-5-Powerful-Web-Series-Are-Coming-To-Create-A-Stir-In-2024
from-mirzapur-3-to-farzi-2-these-5-powerful-web-series-are-coming-to-create-a-stir-in-2024

Web Series: नया साल 2024 फुल एंटरटेनमेंट होने वाला है। इस साल भी बैक टू बैक कई हिट वेब सीरीज (Web series)आने वाली हैं। कुछ पुरानी सीरीज के नेक्स्ट पार्ट भी आएंगे, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इनमें ‘मिर्जापुर 3’ से लेकर ‘पाताल लोक’ और ‘आर्या 3’ तक शामिल है। चलिए आपको बताते हैं इस साल कौन-कौन सी वेबसीरीज होने वाली हैं ओटीटी (OTT) पर रिलीज।

फर्जी 2

मिर्जापुर 3 से लेकर फर्जी 2 तक, 2024 में भौकाल मचाने आ रहीं हैं ये दमदार 5 वेब सीरीज, जानें - किस Ott पर देंगी दस्तक

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की फर्जी ने धुआं उड़ा दिया था। ये वेब सीरीज (Web series) रिलीज के कुछ ही समय में अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई थी। साल 2023 में शाहिद कपूर ने क्राइम थ्रिलर फर्जी से अपना डिजिटल डेब्यू किया था। ये पिछले साल की बेहतरीन वेबसीरीज में से एक थी। फैंस ने इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया था। वहीं इस साल इस सुपरहिट सीरीज का अगला पार्ट आ सकता है जिसे अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जा सकता है।

आश्रम 4

मिर्जापुर 3 से लेकर फर्जी 2 तक, 2024 में भौकाल मचाने आ रहीं हैं ये दमदार 5 वेब सीरीज, जानें - किस Ott पर देंगी दस्तक

भले ही आपने ‘एनिमल’ को बॉबी देओल (Bobby Deol) का कमबैक प्रोजेक्ट माना हो। मगर उनकी असली वापसी करवाई थी ‘आश्रम’ नाम की इस वेब सीरीज (Web series) ने। मेक्स प्लेयर (Max Player) की इस वेब सीरीज में बॉबी एक ढोंगी बाबा का रोल करते नजर आए थे,जो महिलाओं का शोषण करता है। आश्रम के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं। चौथे का इंतजार जारी है। आश्रम का चौथा सीजन भी इस साल आ सकता है।

आर्या 3

मिर्जापुर 3 से लेकर फर्जी 2 तक, 2024 में भौकाल मचाने आ रहीं हैं ये दमदार 5 वेब सीरीज, जानें - किस Ott पर देंगी दस्तक

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) स्टारर वेब सीरीज (Web series) ‘आर्या’ के तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट हो चुकी है। हाल ही में इसका टीजर सामने आया है, जहां जहां सुष्मिता अपने दुश्मनों के साथ तलवार से लड़ती नजर आ रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस की ये मच अवेटेड वेब सीरीज 9 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।

मिर्जापुर 3

मिर्जापुर 3 से लेकर फर्जी 2 तक, 2024 में भौकाल मचाने आ रहीं हैं ये दमदार 5 वेब सीरीज, जानें - किस Ott पर देंगी दस्तक

‘मिर्ज़ापुर’ (Mirzapur) को इंडिया की सबसे चर्चित वेब सीरीज़ (Web series) कहा जाए, तो इसमें कोई गुरेज नहीं होगा। गालियों-गोलियों से भरपूर इस सीरीज को खूब पसंद किया गया। लोगों को इस सीरीज़ के डायलॉग्स से लेकर सीन्स सभी याद हैं। काली भैया, मुन्ना भैया, गुड्डू भैया का तो भौकाल मार्केट में पूछिए ही मत! इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल जैसे एक्टर्स ने काम किया है। कंफर्म कहना मुश्किल है, मगर जून में ‘मिर्जापुर 3’ को अमेजान प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा सकता है।

पाताल लोक 2

मिर्जापुर 3 से लेकर फर्जी 2 तक, 2024 में भौकाल मचाने आ रहीं हैं ये दमदार 5 वेब सीरीज, जानें - किस Ott पर देंगी दस्तक

2020 में आई ‘पाताल लोक’ (Paatal lok) को हिंदी भाषा में बनी सबसे शानदार पॉलिटिकल वेब सीरीज़ (Web series) में गिना गया। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में घटने वाली ये सीरीज पुलिसकर्मी हाथीराम चौधरी की कहानी दिखाती है। हाथीराम के किरदार में अहलावत का काम बहुत पसंद किया गया। अमेजान प्राइम वीडियो की सीरीज तांडव पर हुए विवाद के बाद शो के दूसरे सीजन को रोक दिया गया था। मगर खबरें हैं कि इस साल सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: शादी के बाद पहली लोहड़ी सेलिब्रेट करेंगी बॉलीवुड की ये पंजाबी जोड़ियां, परिणीति से लेकर कियारा तक का नाम है शामिल

रोहित-विराट ने करियर बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर, उसी ने रणजी ट्रॉफी में मचाया गदर, 1 साथ किए 8 शिकार