From-Pari-To-Kriti-These-8-Bollywood-Actresses-Are-So-Educated

8.ऋचा चड्ढा (Richa Chadda)

Richa Chadda
Richa Chadda

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadda)  ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ओए लकी ओए से की थी,लेकिन बाद इन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया। आपको बता दें कि दमदार एक्टिंग करने वाली यह एक्ट्रेस पढ़ाई में भी किसी से कम नहीं हैं। इन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है और फिर उसके बाद मुंबई के सोफिया कॉलेज से सोशल कम्युनिकेशन में डिप्लोमा भी किया है।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड सितारों से सजी हेमा मालिनी के बर्थडे की शाम, रेखा-जया बच्चन आई आमने-सामने, तो सलमान से लेकर इन सेलेब्स ने की शिरकत

ये भी पढ़ें: “उन्होंने तांत्रिक से हम पर ..” पाकिस्तान ने BCCI पर लगाया काला जादू करने का आरोप, तो भारतीय फैंस ने किया जमकर ट्रोल