Gangubai Kathiawadi

मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) को रिलीज होने में अब बस कुछ दिन और शेष बचे हैं। इस मूवी का दर्शकों को काफी लंबे समय से बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) नजर आएंगे। तो चलिए आज आपको दोनों के रोल के बारें बताते हैं।

करीम लाला के रोल में नजर आएंगे अजय देवगन

Gangubai Kathiawadi

फिल्म ‘Gangubai Kathiawadi’ का लेकर इन दिनों दर्शकों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। बता दें कि पहली बार इस फिल्म में आलिया भट्ट लेडी डॉन की भूमिका में नजर आएंगी, तो वहीं अजय देवगन करीम लाला के किरदार में नजर आने वाले हैं। हालांकि इस मूवी में अजय का कैमियो है, लेकिन बावजूद इसके उनका सोलो पोस्टर रिलीज किया गया है। इसकी खास वजह ये भी है कि गंगूबाई के जीवन में भी करीम लाला की अहम भूमिका रही है।

गंगूबाई को प्यार की चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

Ajay Devgn

अगर बात करें ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रियल लाइफ की तो उनकी कहानी कुछ ऐसी है कि, गंगूबाई अपने पिता के अकाउंटेंट रमनीक को दिल दे बैठती है। वो रमनीक से शादी कर मुंबई तो आ जाती है, लेकिन रमनीक उसे चंद पैसो के लिए कमाठीपुरा के कोठे में बेच देता है। इसी दौरान गंगूबाई की मुलाकात करीम लाला से होती है। करीम लाला से गंगूबाई मदद मांगती है और करीम लाला उसकी मदद करता भी है।

करीम लाला और गंगूबाई के बीच था ये रिश्ता

Gangubai Kathiawadi

आपको बता दें कि, करीम लाला एक तरफ जहां कई लोगों के लिए डॉन था। तो वहीं, कुछ लोगों के लिये भगवान भी था। करीम लाला ने भी गंगूबाई की मजबूरी को समझते हुए उसकी मदद का फैसला किया। इसके बाद दोनों मुंह बोले भाई-बहन गये। कहा जाता है कि मुंबई पर राज करने वाला करीम लाला पहला डॉन था। वो कई गैरकानूनी काम करता है। करीम लाला की इज्जत हाजी मस्तान जैसे बड़े-बड़े डॉन भी करते थे।

जब करीम लाला ने भरे बाजार दाउद इब्राहिम की कर दी थी पिटाई

Gangubai Kathiawadi

कहा जाता है कि करीम लाला मुंबई का ना सिर्फ डॉन था उसकी पर्सनैलिटी ऐसी थी कि वो जहां जाता था लोग उससे डरते थे। कहा तो यहां तक जाता है कि करीम लाला की ऐसी तूती बोलती थी कि उसने दाउद इब्राहिम की भी जमकर पिटाई की थी। करीम लाला ऐसा डॉन था जिसने एक तरफ तो खुद को लेकर लोगों के मन में खौफ बैठा रखा था, तो वहीं दूसरी तरफ गरीबों की मदद के लिए सबसे आगे भी रहता था।