देसी साड़ी पहनकर जर्मनी की महिला ने किया खेत में डांस, कंगना रनौत के गाने पर किया गया डांस वीडियो वायरल

देसी साड़ी पहनकर जर्मनी की महिला ने किया खेत में डांस, Kangana Ranaut के गाने पर किया गया डांस वीडियो वायरल

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री अब ग्लोबल स्तर पर पहचान बना रही है। बॉलीवुड की फिल्मों के ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी बहुत फैन है। फिल्मों के साथ साथ बॉलीवुड (Bollywood) का म्युजिक भी देश और विदेशी लोगो में खूब पसंद किया जाता है। बॉलीवुड के गाने लोगो को थिरकने पर मजबूर कर देते है। वही फॉरेनर्स भी बॉलीवुड के फेमस गानो पर डान्स रिल्स बनते हुए दिखाई दे है। तो कभी बॉलीवुड के गाने गुनगुनाते हुए नजर आते है।

जर्मनी की महिला का डांस वीडियो वायरल 

इन दिनो सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के गाने जमकर ट्रेंड कर रहे है। जिसपर रिल्स बनाकर देश के साथ साथ विदेश के भी लोग बहुत मशहूर हो रहे है। बता दे की इससे पहले बॉलीवुड के गानो पर रिल्स बनाकर तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार कीली पॉल ने खूब लोकप्रियता हासिल की है। इसी बीच अब एक और फॉरेनर का बॉलीवुड के गाने पर रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

बता दे की जर्मन की रहने वाली एक जर्मन डान्सर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। इस जर्मन महिला के रिल्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते है। इस जर्मन डान्सर का नाम नीना है। गौरतलब हो की नीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के बायो में खुद को जर्मन बॉलीवुड डान्सर बताया है। वही नीना बॉलीवुड के गानो पर जमकर डान्स रिल्स बनाकर शेयर करती है। हालही में नीना ने बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के गाने पर जबरदस्त रील बनाया है।

कंगना के गानें पर किया शानदार डांस

सोशल मीडिया पर अपने डान्स के लिए मशहूर नीना ने क्वीन कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ का फेमस गाना लंडन ठुमकदा पर शानदार डान्स रील बनाकर सोशल मीडिया पोस्ट किया है। इस वीडियो में नीना ब्लू कलर की साडी पहनकर दिखाई दे रही है। इसके अलावा नीना लंडन ठुमकदा गाने पर एक से बढकर एक डान्स मूव्ह दिखा रही है। जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। नीना का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद अच्छे से अच्छे डान्सर को पसीना छूट जाएगा। नीना के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर लाइक किया जा रहा है। साथ सोशल मीडिया युजर्स नीना के इस वीडियो पर बढिया प्रतिक्रिया दे रहे है। इतना ही नही वायरल वीडियो में नीना खेतो में बॉलीवुड के गानो को एन्जॉय करती नजर आ रही है। इसके अलावा बता दे की नीना को बॉलीवुड के गानो पर डान्स रिल्स बनाना पसंद है। नीना का सोशल मीडिया अकाउंट बॉलीवुड रिल्स से भरा है।