Actor: आजकल लड़कियाँ किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं हैं. वे अब कपड़ों और पैसों की नहीं बल्कि ‘थ्रीसम’ जैसी बोल्ड डिमांड करने लगी हैं. आपको टीवीएफ की ‘ट्रिपलिंग’ का चितवन तो याद ही होगा? कुछ दिनों पहले ही उनकी दो वेब सीरीज रिलीज हुई हैं- जियो हॉटस्टार पर ‘कूल’ और प्राइम वीडियो पर ‘ग्राम चिकित्सालय’। इसके बाद वे काफी पॉपुलर हो गए हैं और इतनी डिमांड से एक्टर भी हैरान हैं.
जानें क्या है पूरा मामला?
एक्टर Actor अमोल पाराशर की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है और यही फैन फॉलोइंग उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। दरअसल, कई फैंस ऑनलाइन आकर उनसे खुलेआम अजीबोगरीब मांग कर रहे हैं. इसको लेकर अमोल ने अपने इंस्टा पर एक रिक्वेस्ट की है और एक वीडियो शेयर कर कहा है, “बहुत जरूरी सूचना है, कृपया मुझे प्यासे डीएम न भेजें यानि मैसेज न करें।”
Actor ने वीडियो शेयर कर क्या कहा?
View this post on Instagram
थोड़ा शर्मीला महसूस करते हुए एक्टर (Actor) अमोल ने वीडियो में कहा- ‘हाय दोस्तों, ‘खासकर लड़कियों’ मुझे पता है कि आप लोगों को मेरा काम काफी पसंद आ रहा है और आप मुझे मैसेज में ढेर सारे कमेंट भेज रहे हैं. खास तौर पर ये वीडियो प्यासी लड़कियों के लिए है.” उनके वीडियो में नियमित अंतराल पर कमेंट भी दिखाए जा रहे थे. आप नीचे दिए गए वीडियो में इन मैसेज और कमेंट को पढ़ सकते हैं. आइए आपको कुछ वीडियो कमेंट के बारे में बताते हैं।
एक फैन ने लिखा, ‘मैं चितवन और डॉ. प्रभात के साथ थ्रीसम करना चाहती हूं.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘आप कब फ्री होंगे, मैं आपके साथ डॉक्टर-डॉक्टर खेलना चाहती हूं.’
अभिनेता ने किया रिक्वेस्ट
बता दें की एक्टर (Actor) अमोल ने वीडियो में आगे अनुरोध किया कि कृपया उन्हें ऐसे मैसेज न भेजें, क्योंकि न तो उन्हें यह पसंद है और न ही वह इसका आनंद ले रहे हैं. हालांकि, उनके वीडियो पर सबसे पहला कमेंट प्राइम वीडियो ने किया, जिसमें उनका मजाक उड़ाया गया और लिखा गया, ‘इन सभी को आपके इलाज की जरूरत है, डॉक्टर प्रभात।
अमोल का करियर
इन दिनों एक्टर (Actor) अमोल का नाम एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा से जोड़ा जा रहा है जो उनसे 7 साल बड़ी हैं. अमोल 38 साल के हैं और ओटीटी की दुनिया में बड़ा नाम बन चुके हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अमोल को यहां तक पहुंचने में काफी वक्त लगा। आपको बता दें कि अमोल पाराशर ने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है, जिसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला किया।
Also Read…एक टूटे दिल की चीख और इंटरनेट पर मच गया तूफान – ‘राजू कलाकार’ ने कैसे चलाई लाखों दिलों पर छुरी?