Sara Ali Khan: बॉलीवुड में इन दिनों स्टार किड्स का जलवा बरकरार है। बात हो शाहरुख खान की लाडली सुहाना, अजय देवगन के भांजे या सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान सब अपना डेब्यू कर चुके हैं। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की स्टार किड सारा अली खान (Sara Ali Khan) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनी पहली ही फिल्म से फेम मिल गया था जिसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अब वह फिल्मों के लिए तरह रही हैं।
पहली फिल्म से फेमस हो गई थी Sara Ali Khan

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं नवाब खानदान की लाडली सारा अली खान (Sara Ali Khan) हैं। एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में बहुत कम समय में ही नाम मिल गया था। सारा ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गई थीं।
इसके बाद वह कई और फिल्मों में नजर आईं और कई बड़े स्टार के साथ काम किया। उनके काम और किरदार को खूब सराहा गया। बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़े हर अपडेट शेयर करती रहती हैं।
सुशांत की मौत से Sara Ali Khan को मिला फेम

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी पहली फिल्म केदारनाथ की थी। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। कहा जाता है कि फिल्म के सेट पर दोनों की दोस्ती हो गई थी और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। खबरें तो ये भी कि सुशांत सारा को प्रपोज भी करने वाले थे। लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के बीच दूरियां आ गई।
हालांकि इस फिल्म के दो साल बाद सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को सुसाइड कर लिया था। एक्टर के निधन से हर कोई दंग रह गया था। कहा तो ये भी जाता है कि सुशांत की मौत की वजह से सारा अली खान काफी फेमस हो गई थीं। क्योंकि उन्होंने उनके साथ काम किया था।
काम के लिए तरस रहीं Sara Ali Khan

वहीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीता साल एक्ट्रेस के लिए कुछ खास नहीं रहा। सारा को बीते महीने अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स में देखा गया। जिसमें वह जाह्ववी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ रोमांस करती हुई नजर आईं। ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनके पास कुछ खास फिल्में नहीं हैं।
वह मेट्रो इन में नजर आएंगी। जिसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, कोंकणा सेन, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता और अनुपम खेर जैसे सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म की फिलहाल शूटिंग चल रही है। इसको डायरेक्ट बर्फी के डायरेक्टर अनुराग बासु कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड छोड़ मौलाना बना ये खूंखार विलेन, 28 साल से कर रहा मुस्लिम धर्म का प्रचार