Govinda-75-Films-And-Charming-Look-The-Actor-Whose-Craze-Did-Not-End-Even-In-Old-Age

Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपनी मेहनत के दम पर वो मुकाम हासिल किया है जिसके लिए उनकी हर कोई सराहना करता है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से वह सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं लेकिन एक दौर ऐसा भी हुआ करता था जब वह बॉलीवुड के सुपरस्टार हुआ करते थे। गोविंदा (Govinda) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया।

बॉलीवुड के बड़े स्टार्स भी उनके सामने कुछ नहीं थे। एक्टर ने 37 साल पहले एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे सलमान से लेकर शाहरुख और आमिर भी आज तक नहीं तोड़ पाए और ना कभी तोड़ पाएंगे। चलिए आपको बताते हैं गोविंदा के उस रिकॉर्ड के बारे में।

Govinda ने एक साथ साइन की थी 75 फिल्में

Govinda
Govinda

गोविंदा (Govinda) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में आई फिल्म लव से की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने धड़ाधड़ 75 फिल्में साइन कर ली थीं। ये खुलासा खुद गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। एक्टर ने बताया जिस वक्त उन्होंने 75 फिल्में साइन की थी उस समय उनकी उम्र महज 21 साल थी और उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलते जा रहे थे।

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं फिल्म लाइन में क्या आया, मुझे फिल्म लाइन थमा दी गई थी। ऊपर वाले ने फिल्मों की लाइन लगा दी थी कि भैया इसे संभालिए।” इन फिल्मों में से 8 से 10 फिल्में बंद हो गईं। मैंने डेट्स और शेड्यूल की वजह से 4 से 5 फिल्मों को छोड़ दिया था।

एक दिन में पांच फिल्मों की शूटिंग करते थे Govinda

Govinda
Govinda

गोविंदा (Govinda) से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि वह एक दिन में अपनी कितनी फिल्मों की शूटिंग किया करते थे। तो इसके जवाब में एक्टर ने कहा, ‘ये डिपेंड करता है। कभी मैं एक दिन में दो फिल्म की शूटिंग करता हूं तो कभी चार से पांच फिल्मों की।’ गोविंदा ने ये भी बताया कि उन्हें सभी फिल्मों की स्क्रिप्ट याद रहती है और वह आसानी से अपनी फिल्मों के किरदार में ढल जाते हैं। गोविंदा के चार्मिंग लुक पर लड़कियां भी फिदा रहती थीं। वह उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहती थीं।

गोविंदा (Govinda) अपनी जिम्मेदारी को बहुत अच्छे से समझते हैं और कमिटमेंट के पक्के हैं। एक्टर ने बताया था कि वो सेट पर बीमार हो जाते थे और लगातार काम करने की वजह से उन्हें अक्सर हॉस्पिटल जाना पड़ता था। साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि एक बार वो 16 दिनों तक सोए नहीं थे, क्योंकि वो लगातार दो हफ्तों तक सेट पर काम कर रहे थे।

प्रीति जिंटा ने अचानक किया PBKS के कप्तान और उपकप्तान के नाम का ऐलान!, ग्लेन मैक्सवेल को बड़ी जिम्मेदारी देकर चौंकाया

ऐसे डूबा Govinda करियर

Govinda
Govinda

गोविंदा (Govinda) का करियर एक समय पीक पर था, लेकिन फिर अचानक उनके करियर का ग्राफ गिरने लगा और गोविंदा का करियर बर्बाद हो गया। एक्टर ने कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स को ठुकरा दिया था। गोविंदा ने खुद बताया था कि उन्हें ताल, चांदनी, देवदास और गदर जैसी फिल्में ऑफर हुई थीं, लेकिन उन्होंने इन फिल्मों को करने से मना कर दिया।

वहीं ढलती उम्र के साथ भी वह सिर्फ मेन कैरेक्टर में काम करना चाहते थे, जिसका भी उन्हें नुकसान हुआ। वहीं सलमान खान से पंगा और डेविड धवन से नाराजगी भी गोविंदा के करियर को ले डूबी। आखिरी बार वह फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

ये भी पढ़ें: अमेजन प्राइम की वो एक सीरीज़, जिसने गाँव का घर बैठे दिया मज़ा, देखकर लोगों का दिल हो गया गार्डन