गोविंदा को बुरी लग गई थी वरुण धवन के पापा डेविड धवन की ये बात, तब से नहीं की साथ में कोई फिल्म

बीते दिनों डेविड धवन की फिल्म कुली न. 1 का ट्रेलर रीलीज हुआ है। ये फिल्म कुली की रीमेक है, इस फिल्म के पहले पार्ट में डेविड धवन ने गोविंदा को कास्ट किया था और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन अब ये तो सबको पता है कि गोविंदा और डेविड ने एक साथ कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। दोनों 17 फिल्मों में एक साथ काम कर चुके है। दोनों के बीच अब काफी दरार आ चुकी है आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों

गोविंदा ने लगाया था इल्जाम

गोविंदा को बुरी लग गई थी वरुण धवन के पापा डेविड धवन की ये बात, तब से नहीं की साथ में कोई फिल्म

गोविंदा ने डेविड पर इंजाम लगाते हुए कहा कि एक वक्त ऐसा था जब डेविड ने मुझे ऐसा कहा था कि जैसा काम मिल रहा है वैसा काम कर लो । डेविड की इस बात से गोविंदा को बहुत बुरा लगा था, जिसके कारण आज तक उनके बीच के रिशते अच्छे ना हो पाए हैं। आपकों बता दें कि जब कुली न. 1  फिल्म में डेविड ने सब कुछ बदल दिया , लेकिन इसका नाम नहीं बदल पाए, क्योंकि जब गोविंदा के साथ ये फिल्म बनाई थी तो वो सुपरहिट गई थी।

इससे पहले भी बना चुके हैं रीमेक

गोविंदा को बुरी लग गई थी वरुण धवन के पापा डेविड धवन की ये बात, तब से नहीं की साथ में कोई फिल्म

पिछली बार जब डेविड ने जुड़वा का रीमेक बनाया था , जिसमें सलमान ने काम किया था। ये फिल्म वरुण धवन को लेकर बनाई थी।

गोविंदा को बुरी लग गई थी वरुण धवन के पापा डेविड धवन की ये बात, तब से नहीं की साथ में कोई फिल्म

उस फिल्म में डेविड ने सलमान का कैमियों रखा था, क्योंकि जुड़वा फिल्म की पहचान ही सलमान से थी। सलमान को ट्रिब्यूट भी दिया, लेकिन कुली नंबर 1 में डेविड ने ऐसा कुछ भी नहीं किया।

गोविंदा को बुरी लग गई थी वरुण धवन के पापा डेविड धवन की ये बात, तब से नहीं की साथ में कोई फिल्म

उल्टा जब इस फिल्म का ट्रेलर रीलीज हुआ तो सोशल मीडिया में हर जगह वरुण की जगह लोगों ने गोविंदा को याद कर उनको ही देखने की कोशिश भी करी।

गुस्सें में गोविंदा ने कही थी ऐसी बात

गोविंदा को बुरी लग गई थी वरुण धवन के पापा डेविड धवन की ये बात, तब से नहीं की साथ में कोई फिल्म

एक शो में पहुंचे गोविंदा ने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर डेविड धवन को लेकर कह दिया कि डेविड का बेटा भी उनके साथ 17 फिल्में नहीं कर सकता। जब गोविंदा से पूछा गया कि डेविड धवन से उन्होंने कई सालों से बात नहीं की है और इतनी सारी हिट फिल्में देने के बावजूद दोनों साथ काम नहीं कर रहे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ”यह सवाल तब ही पूछा जा सकता है जब उनका बेटा (वरुण धवन) उनके साथ 17 फिल्में करे। मुझे नहीं लगता कि उनका बेटा उनके साथ 17 फिल्में कर सकेगा”

गोविंदा को बुरी लग गई थी वरुण धवन के पापा डेविड धवन की ये बात, तब से नहीं की साथ में कोई फिल्म

क्योंकि आखिरकार वो डेविड धवन का बेटा है। वो पढ़ा लिखा है। आगे गोविंदा ने कहा कि वो तो संजय दत्त के कहने पर मैंने डेविड के साथ काम किया था। क्योंकि मैं पंजाबी लोगों के साथ उस समय काम किया करता था। मुझे डेविड पसंद थे और हमने कई हिट फिल्में दी। मैं अपने रिश्तेदारों को भी उस प्रकार नहीं ट्रीट करता जिस प्रकार डेविड को किया। यहां तक कि मेरा भाई डायरेक्टर है उसके साथ मैंने 17 फिल्में नहीं की।”

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...