सालों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं गोविंदा और सुनीता, दोनों बच्चे भी इस वजह से नहीं करते हैं बात

Govinda: बॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर रहे गोविंदा भले ही फिल्मों में कम नजर आते हो, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले ही उन्हें गोली गली थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था जहां उनकी सर्जरी हुई थी।

हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने खुलासा किया है कि वो दोनों अलग-अलग घर में रहते हैं। वहीं खबरें ये भी आ रही हैं कि जल्द ही गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी का तलाक होने वाला है।

Govinda अपनी पत्नी और बच्चों से रहते हैं अलग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1) 

हाल ही में गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने खुलासा किया है कि वो दोनों अलग-अलग घर में रहते हैं। सुनीता अपने बच्चों के साथ अलग घर में रहती हैं तो वहीं गोविंदा दूसरे घर में रहते हैं। जिसके पीछे की वजह भी उनकी पत्नी ने बताई है। सुनीता ने बताया कि दोनों साथ इसलिए नहीं रहते हैं, क्योंकि गोविंदा को लोगों को इकट्ठा करके उनसे बातचीत करना काफी पसंद है।

हालांकि, सुनीता कम ही बात करती हैं। साथ ही गोविंदा को मीटिंग्स में भी कई बार देरी हो जाती है। जिस वजह से सुनीता बच्चों के साथ एक अपार्टमेंट में रहती हैं तो वहीं उसी अपार्टमेंट के सामने उनका एक बंगला है जिसमें गोविंदा रहते हैं।

पृथ्वी शॉ की होने वाली है IPL 2025 में एंट्री! इस चैंपियन टीम के कप्तान को कर सकते हैं रिप्लेस

इस वजह से Govinda की पत्नी रहती हैं अलग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1) 

एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता ने कहा, उन्हें मीटिंग करते हुए बहुत लेट हो जाता है। वो बातचीत करना पसंद करता है। वो 10 लोगों को इकट्ठा करेगा और उनके साथ देर तक बात करता है। मैं अपने बेटे और बेटी के साथ रहती हूं। हम लोग ज्यादा बात नहीं करते हैं।

सुनीता ने कहा कि उनका ऐसा मानना है कि ज्यादा बात करने से आप अपनी एनर्जी को बर्बाद करते हैं। सुनीता ने कहा कि उन्हें बाहर जाना, घूमना काफी अच्छा लगता है, लेकिन गोविंदा के पास इन चीजों के लिए समय नहीं है। वो छुट्टी पर नहीं जाते हैं। सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा ने अपना ज्यादातर समय अपने काम को ही दिया है।

शादी को लेकर इनसिक्योर हैं Govinda की पत्नी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1) 

गोविंदा (Govinda) को लेकर सुनीता ने मजाकिया अंदाज में कहा – “मैं पहले अपनी शादी को लेकर काफी सिक्योर हुआ करती थी, लेकिन अब नहीं हूं। क्या है ना 60 की उम्र के बाद लोग सठिया जाते हैं।

वो 60 के पार हो गया है और पता नहीं वो क्या करता है। मुझे फर्क नहीं पड़ता था पहले। जब वो जवान था तो उस समय उसके पास अफेयर्स के लिए समय ही नहीं था, वो बहुत काम करता था, लेकिन अब मुझे डर लगा रहता है, क्योंकि अब वो खाली बैठा है, कुछ कर न डाले।”

ये भी पढ़ें: 23 साल के युवक ने गर्लफ्रेंड, भाई-बहन समेत 6 परिजनों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद जहर…….